प्लान बनाकर दक्षिणी शहर के नाले के निकासी प्वाइंट को क्लियर करायें : नगर आयुक्त

नगर आयुक्त नितिन कुमार सिंह गुरुवार को दक्षिणी क्षेत्र के गोरधई नदी का निरीक्षण किया. उन्होंने पानी की निकासी का रास्ता ही बंद पाया. दक्षिणी क्षेत्र के छह वार्डाें के पानी की निकासी अवरुद्ध है. नाला उड़ाही के बाद भी ओवर फ्लाे रहता है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 18, 2024 10:37 PM

वरीय संवाददाता, भागलपुर

नगर आयुक्त नितिन कुमार सिंह गुरुवार को दक्षिणी क्षेत्र के गोरधई नदी का निरीक्षण किया. उन्होंने पानी की निकासी का रास्ता ही बंद पाया. दक्षिणी क्षेत्र के छह वार्डाें के पानी की निकासी अवरुद्ध है. नाला उड़ाही के बाद भी ओवर फ्लाे रहता है. वार्ड 41,42,45,49,50 और 51 के नालाें का पानी सीधे आता है पर नदी से पहले ही जाम हाे जाता है. वार्ड 46 का पानी भी सुरा बांध में गिरता है, वहां भी जाम है. नगर आयुक्त ने संबंधित इंजीनियर से विचार-विमर्श किया और प्लान बनाने का निर्देश दिया है. इससे निकासी प्वाइंट क्लियर होगा ताे जलजमाव की समस्या दूर हो जायेगी. निरीक्षण के दाैरान वारसलीगंज रेलवे पुल के पास भी उन्हाेंने जाकर देखा है. नगर आयुक्त के साथ स्वच्छता प्रभारी आदित्य जायसवाल, जाेनल प्रभारी, आउटसाेर्स एजेंसी के कर्मचारी थे.

पार्षदों ने दर्जनों बार उठायी थी आवाज

दक्षिणी क्षेत्र के पार्षदाें ने दर्जनाें बार सामान्य बाेर्ड की बैठकाें में इन नदियाें के मुहाने की सफाई काे लेकर आवाज उठायी थी. खुद मेयर डाॅ बसुंधरा लाल भी इंजीनियराें के साथ स्थल का जायजा किया था, लेकिन इस पर काम नहीं हाे सका है. अब नगर आयुक्त ने खुद पहल की है तो पार्षदाें के बीच उम्मीद जगी है कि नाले के पानी की निकासी हाे जाएगी.

Next Article

Exit mobile version