13.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhagalpur news आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए लोगों को करें जागरूक : सीएस

सिविल सर्जन डाॅ अशोक कुमार ने बुधवार को गोपालपुर व इस्माइलपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का औचक निरीक्षण किया

सिविल सर्जन डाॅ अशोक कुमार ने बुधवार को गोपालपुर व इस्माइलपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने दोनों अस्पतालों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, स्वास्थ्य प्रबंधक व बीसीएम को 70 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाने का निर्देश दिया. साथ ही उन्होंने आयुष्मान कार्ड बनाने वाले केन्द्रों का जायजा लिया. बताया कि जिले में 70 वर्ष से अधिक आयु वाले 1619 लोगों व सामान्य नागरिकों का 10 हजार से अधिक कार्ड बन गया है. सीएस ने पत्रकारों को बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र इस्माइलपुर की स्वास्थ्य व्यवस्था में जल्द ही सुधार किया जायेगा. चिकित्सकों की कमी के कारण थोड़ी परेशानी हो रही है. उन्होंने खान-पान की शिकायत पर कहा कि प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से जानकारी लेकर खान पान में सुधार करने का निर्देश संवेदक को दिया जायेगा. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को आयुष्मान कार्ड बनाने के लिये गांव-गांव जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया. बताया कि अवैध रूप से संचालित क्लिनिकों को चिह्नित करने के साथ आशा कार्यकर्ता या अन्य कर्मियों की संलिप्तता की जांच कर कर्रावाई की जा रही है. बताया कि खरीक की एक आशा कार्यकर्ता को चयन मुक्त करने का निर्देश दिया गया है. बताया कि 70 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का आयुष्मान कार्ड बनने के बाद पांच लाख रुपये तक इलाज हो सकेगा. बताया कि प्रत्येक पंचायत में दो-दो उप स्वास्थ्य केंद्र शुरू किया जाना है. इसके लिये अंचल कार्यालय से जमीन चिह्नित करने का काम शुरू कर दिया गया है.

चमकी बुखार से दो बच्चों की हालत गंभीर, अनुमंडलीय अस्पताल में भर्त्ती

चमकी बुखार से दो बच्चों के पीड़ित होने पर परिजनों ने गंभीर अवस्था में इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया में भर्त्ती कराया. गोपालपुर थाना क्षेत्र के हरनाचक के गोलू कुमार (12) पिता विरेंद्र कुमार अपने विद्यालय में ही चमकी बुखार से पूरी तरह थरथर कांपते बेहोश हो गया. शिक्षकों ने इसकी सूचना उसके पिता को दी. सूचना मिलते ही पिता अपने पुत्र को गोद में लेकर अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया. चिकित्सक के पूछने पर बताया कि उसका इलाज भागलपुर से चल रहा है. दूसरी घटना नवगछिया थाना के धोबिनिया गांव की है, जहां चमकी बुखार से आदित्य कुमार (4) पिता कुमार विजय थर-थर कांपते बेहोश हो गया. पिता ने उसे अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया में भर्ती कराया गया. इलाज के बाद दोनों को अस्पताल से घर भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें