Bhagalpur News: सबौर-लैलख स्टेशन के बीच ट्रैफिक ब्लॉक को लेकर साहिबगंज-भागलपुर पैसेंजर रहेगी रद्द

सबौर-लैलख स्टेशन के बीच ट्रैफिक ब्लॉक को लेकर साहिबगंज-भागलपुर पैसेंजर रहेगी रद्द

By Prabhat Khabar News Desk | May 25, 2024 11:10 PM

रेलवे ट्रैक किनारे बारिश से होने वाले जल-जमाव से बचने के लिए रेलवे के द्वारा कई रेलखंड में ट्रैफिक-ब्लॉक लेकर कार्य किये जा रहे हैं. जिस कारण भागलपुर-साहिबगंज रेलखंड में लैलख से सबौर स्टेशन के बीच दोनों दिशाओं में 27 मई को सुबह 9:45 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक, 28 मई को सुबह 9:45 बजे से दोपहर 1:45 बजे तक, एक जून तक सुबह 9:45 बजे से दोपहर 1:45 बजे तक व 2 जून को सुबह 9:45 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक ट्रैफिक ब्लॉक लिया जायेगा. इस दौरान ट्रेन नंबर 03037-38 साहिबगंज-भागलपुर पैसेंजर रद्द रहेगी. वहीं ट्रेन नंबर 13236-35 दानापुर-साहिबगंज इंटरसिटी 27 व 28 मई व एक जून को साहिबगंज न जाकर भागलपुर तक ही संचालित की जायेगी.

दो घंटे देरी से चलेगी मालदा टाउन समर स्पेशल

ट्रेन नंबर 03413 मालदा टाउन समर स्पेशल 2 जून को अपने निर्धारित समय से दो घंटे की देरी से रवाना होगी. ट्रेन नंबर 14003 मालदा टाउन-नई दिल्ली एक्सप्रेस 28 मई व एक जून को एक घंटे की देरी से रवाना होगी, जिस दिन रेलवे ट्रैक किनारे काम कराएगा उस दिन भागलपुर से साहिबगंज की ओर जाने वाली आखिरी ट्रेन साहिबगंज पैसेंजर होगी और मालदा से भागलपुर आने वाली अंतिम ट्रेन किऊल इंटरसिटी होगी. वहीं शनिवार को साहेबगंज- भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस भागलपुर तक ही रही. यह ट्रेन भागलपुर से ही साहेबगंज स्टेशन के लिए रवाना हुई.

दुमका-पटना एक्सप्रेस से 30 केन बीयर बरामद

भागलपुर आरपीएफ पोस्ट की गश्ती दल ने शनिवार को ट्रेन संख्या 13333 दुमका-पटना एक्सप्रेस से 20 केन बीयर बरामद किया. प्लेटफार्म-4 पर आयी ट्रेन के एस 3 कोच की तलाशी के क्रम में आरपीएफ को यह सफलता मिली. बर्थ नंबर 23 के नीचे लावारिस हालत में बैग से बीयर की केन मिली. बोगी में मौजूद यात्रियों से बैग के बारे में जानकारी ली गयी. किसी ने इसकी जबावदेही नहीं ली. आरपीएफ ने बरामद बीयर की सूचना उत्पाद विभाग को दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version