Bihar: मलखंभ में अपने खोये इतिहास को वापस लाएगा तिलकामांझी भागलपुर विश्विद्यालय, देशभर में रह चुका दबदबा

दो दशक पहले तिलकामांझी भागलपुर विश्विद्यालय का दबदबा मलखंभ खेल में देशभर में था. लेकिन आज ये विलुप्त होने के कगार पर है. अब अपने इतिहास को वापस लाने की तैयारी विश्विद्यालय कर रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 6, 2022 12:54 PM

आरफीन,भागलपुर: दो दशक पहले मलखंब खेल से टीएमबीयू की देश भर में पहचान बनी थी. यह खेल विवि में मृत प्राय: हो गया है. किसी दूसरे खेल में विवि का दबदबा नहीं के बराबर है. अब फिर से मलखंब खेल के सहारे विवि अपनी पहचान देश भर में बनाने की तैयारी कर रहा है.

फिर से खिलाड़ियों को तैयार करेगा टीएमबीयू

टीएमबीयू मलखंब खेल के लिए फिर से खिलाड़ियों को तैयार करने जा रहा है. विवि की टीम स्कूलों में मलखंब खिलाड़ी तैयार करेगी. विवि के पूर्व खेल सचिव व पूर्व मलखंब खिलाड़ी की टीम तैयार की जा रही है.

दो दशक पहले पवन कुमार पोद्दार ने दिलायी थी पहचान

दो दशक पूर्व में ऑल इंडिया विवि स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में टीएमबीयू के खिलाड़ी पवन कुमार पोद्दार ने पदक जीत कर विवि की देश भर में पहचान बनायी थी, लेकिन उनके बाद से मलखंब खेल विवि में आगे नहीं बढ़ पाया. इस खेल के लिए खिलाड़ी आगे नहीं आये. नतीजनत मलखंब खेल पूरी तरह विवि में बंद हो गया.

Also Read: प्रभात खबर विशेष: भागलपुर की पहचान हैं नाथनगर के बुनकर, स्मार्ट सिटी में झेल रहे सबसे अधिक उपेक्षा
टीम में पूर्व व नये खिलाड़ी को जोड़ा जायेगा

प्रो पवन कुमार पोद्दार ने कहा कि विवि टीम में पूर्व के मलखंब व नये खिलाड़ी को जोड़ा जायेगा. इसे लेकर कुछ नामों पर चर्चा हुई है. कुलपति के आने पर उनलोगों का नाम बढ़ाया जायेगा. अनुमति मिलते ही इस दिशा में तेजी से काम शुरू किया जायेगा.

मलखंभ खेल को बढ़ावा देने का प्रस्ताव तैयार

विवि खेल विभाग के पूर्व सचिव प्रो पवन कुमार पोद्दार ने कहा कि मलखंभ खेल को बढ़ावा देने के लिए प्रस्ताव तैयार किया गया है. कुलपति के आने पर प्रस्ताव रखा जायेगा. विवि प्रशासन से मांग की जायेगी कि मलखंभ खेल से जुड़े आधारभूत संरचना, खेल से जुड़े सामान व एक्सपर्ट की व्यवस्था करायी जाये, ताकि विवि का मलखंभ खेल में खोया इतिहास को वापस लाया जा सके.

खेल के बढ़ावा को लेकर पूर्व कुलपति ने दिया था निर्देश

विवि के एक अधिकारी ने बताया कि पूर्व कुलपति प्रो नीलिमा गुप्ता ने विवि क्रीड़ा परिषद के वर्तमान व पूर्व सचिव को निर्देश दिया था कि खेल से संबंधित आधारभूत संरचना को मानक के अनुरूप तैयार करने को कहा था. पूर्व कुलपति ने इसे लेकर सरकार से भी सहयोग लेने की बात कही थी.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version