बीएन कॉलेज की मेजबानी में खेले जा रहे इंटर कॉलेज पुरुष व महिला इंटर कॉलेज कबड्डी प्रतियोगिता के दूसरे दिन मंगलवार को पांच मुकाबला खेला गया. महिला वर्ग में एमएएम कॉलेज नवगछिया ने मुरारका कॉलेज को 46-10 से पराजित कर अगले राउंड में प्रवेश किया. एसएसवी कॉलेज ने एसएम कॉलेज को 64-45 से पराजित कर दिया. वहीं, पुरुष वर्ग में मारवाड़ी कॉलेज की टीम ने जीबी कॉलेज नवगछिया को 46-22 से, जेपी कॉलेज नारायणपुर ने टीएनबी कॉलेज को 59-54 से और मुरारका कॉलेज ने पीबीएस कॉलेज बांका को 68-34 से पराजित कर दूसरे राउंड में जगी बनायी. इससे पहले कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य प्रो अशोक कुमार ठाकुर ने मैच के शुरूआत से पहले खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया. ——— पारा स्विम्स के स्टेट विजेता को जिलाधिकारी ने दी शुभकामना जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने पारा स्विम्स के स्टेट विजेता कुंदन कुमार को बधाई व शुभकामना दी है. देश-विदेश में भागलपुर का नाम रोशन करने के लिए प्रोत्साहित किया है. मालूम हो कि कुंदन कुमार उर्फ चंदन कुमार टीएमबीयू के पीजी राजनीतिक विज्ञान विभाग के छात्र है. 22 सितंबर 2024 को पटना में आयोजित राज्य स्तरीय पारा स्विम्स प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता है. विवि के छात्र कुंदन कुमार पहले छात्र हैं, जो इस प्रतियोगिता में मेडल जीते हैं. इस सफलता के लिए कुंदन कुमार को टीएमबीयू द्वारा ब्रांड एंबेसडर अवार्ड से सम्मानित भी किया गया है. कुंदन ने कहा कि 19 अक्टूबर को गोवा में आयोजित राष्ट्रीय खेल में मैच खेलने के लिए चयन किया गया है. ——————— डॉ आनंद झा बने लाइब्रेरी के प्रभारी इंचार्ज टीएमबीयू के सेंट्रल लाइब्रेरी का प्रभारी इंचार्ज डॉ आनंद कुमार झा को बनाया गया है. कुलपति के आदेश पर रजिस्ट्रार डॉ विकास चंद्र ने मंगलवार को अधिसूचना जारी की है. वर्तमान में लाइब्रेरी के प्रभारी इंचार्ज डॉ रामाशीष पूर्वे को रिलीव कर दिया है. उन्हें मूल स्थान पर भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है