शादी की नीयत से पुत्री के अपहरण का आरोप
मनोहरपुर गांव से एक नाबालिग लड़की का अपहरण का मामला प्रकाश में आया है. पीड़ित पिता ने अपनी नाबालिग पुत्री का शादी की नीयत से बहला-फुसलाकर कर अपहरण करने का आरोप लगाया है
नारायणपुर मनोहरपुर गांव से एक नाबालिग लड़की का अपहरण का मामला प्रकाश में आया है. पीड़ित पिता ने अपनी नाबालिग पुत्री का शादी की नीयत से बहला-फुसलाकर कर अपहरण करने का आरोप लगाकर भवानीपुर थाना में मधेपुरा जिला के खापुर रतवारा के स्व राम सिंह का पुत्र साहब कुमार सहित मनोहरपुर गांव के नूतन कुमारी, प्रिंस कुमार, मनीष कुमार, वाल्मिकी कुमार, मुकेश सिंह व इंदु देवी के विरुद्ध गुरुवार को प्राथमिकी दर्ज करायी है .घटना 24 जून की बतायी जा रही है. थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर महेश कुमार ने बताया कि कांड दर्ज कर विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है.
लिफ्ट में प्रेमी युगल कर रहे थे गलत हरकत, रोकने पर पीटा
सुलतानगंज प्लेटफार्म पर लगे लिफ्ट में एक प्रेमी युगल गलत हरकत कर रहे थे. प्रेमी युगल को ऐसा करने से रोकने पर लिफ्ट कर्मी का पिटाई कर दी. कर्मी ने घटना की जानकारी स्टेशन प्रबंधक और आरपीएफ को दी. बताया कि प्लेटफार्म नंबर एक के लिफ्ट में एक युवक और एक युवती बार-बार लिफ्ट को ऊपर नीचे कर रहे थे. नीचे या ऊपर रुकने से पहले बटन दबा देते थे. किसी यात्री ने लिफ्ट में खराबी की जानकारी दी. इलेक्ट्रिशियन को लिफ्ट की जांच करने भेजा गया था. इलेक्ट्रिशियन ने बताया कि जब लिफ्ट को बाहर के बटन से रोका गया, तो एक युवक-युवती अंदर मौजूद थे. उसे समझाया गया, तो युवक ने बताया कि लिफ्ट रूक ही नहीं रही थी. इलेक्ट्रिशियन ने बताया कि ऑटोमेटिक सिस्टम है. इस बात पर दोनों ने इलेक्ट्रिशियन को थप्पड़ जड़ दिया. मारपीट के बाद दोनों फरार हो गये. रेल पुलिस ने मारपीट करने वाले की काफी खोजबीन की, लेकिन नही मिला.नवगछिया में मक्का व केला आधारित उद्योग स्थापित हो : सांसद
भागलपुर सांसद अजय कुमार मंडल केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान से नयी दिल्ली में मुलाकात कर नवगछिया सहित आसपास के इलाकों में मक्का और केला आधारित उद्योग लगाने की मांग की. जदयू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव प्रशांत कुमार कन्हैया ने बताया कि भागलपुर सांसद ने मंत्री चिराग पासवान से मिल कर कहा कि भागलपुर संसदीय क्षेत्र के नवगछिया और आसपास के इलाकों में प्रतिवर्ष लाखों टन मक्का और केले की व्यापक पैमाने पर खेती होती है. ऐसे में इस क्षेत्र में मक्का और केला पर आधारित खाद्य प्रसंस्करण उद्योग स्थापित होता है, तो क्षेत्र के किसानों को काफी फायदा मिलेगा. यहां के लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे. मंत्री चिराग पासवान ने आश्वासन दिया कि इस पर सकारात्मक कदम उठाया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है