भूलवश जहरीला पदार्थ खाने से भागलपुर में युवक तो बांका में नाबालिग लड़की की मौत
भूलवश जहरीला पदार्थ खाने से भागलपुर में युवक तो बांका में नाबालिग लड़की की मौत
बांका व भागलपुर में जहरीला पदार्थ खाने से तबीयत बिगड़ने के बाद पीड़िताें को मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान गुरुवार देर रात दोनों की मौत हो गयी. एक मामला भागलपुर के हबीबपुर क्षेत्र के सालेपुर निवासी 35 वर्षीय विवाहित मिथुन सिंह का है. तो दूसरा मामला बांका जिला के धनसर गांव में रहने वाले सोनेलाल मंडल की 15 वर्षीय बेटी ब्यूटी कुमारी का है. शुक्रवार को अस्पताल प्रबंधन द्वारा मामलों में पीआइ सौंपे जाने के बाद दोनों मृतकों के परिजनों का बयान दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. केस 1. खेत में जहरीला पदार्थ खाने के बाद बिगड़ी थी तबीयत हबीबपुर के सालेपुर गांव में रहने वाले 35 वर्षीय मिथुन सिंह की पत्नी चांदनी देवी ने बताया कि उनके पति बहियार में धान काटने के लिए गये थे. वहां एक किसान ने उन्हें फोन कर जानकारी दी कि उनके पति की तबीयत बिगड़ गयी है. जब वह मौके पर पहुंची तो उनके पति उल्टी कर रहे थे. पूछने पर उन्होंने भूलवश जहर खाने की बात कही. इसके बाद वे लोग उन्हें लेकर मायागंज अस्पताल आ गये थे. केस 2. मां की डांट से नाराज थी बेटी, भूलवश खा लिया जहर बांका जिला के धनसर गांव की मृतका ब्यूटी मां संजू देवी ने बताया कि एक दिन पूर्व ही पढ़ाई नहीं करने को लेकर उन्होंने बेटी को डांट लगायी थी. इसके बाद उनकी बेटी रूठ गयी थी. जब वह उसके पास पहुंची तो वह उल्टी कर रही थी. पूछने पर उसने भूलवश जहर खा लेने की बात कही थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है