सीएसपी संचालक से साढ़े तीन लाख लूट मामले का आरोपित गिरफ्तार
सीएसपी संचालक से साढ़े तीन लाख रुपये लूट मामले में आरोपित को पुलिस ने कदवा प्रतापनगर से गिरफ्तार किया
सीएसपी संचालक से साढ़े तीन लाख रुपये लूट मामले में आरोपित को पुलिस ने कदवा प्रतापनगर से गिरफ्तार किया. आरोपित कदवा थाना के कदवा प्रतापनगर का सोनू ठाकुर है. नवगछिया एसपी पूरण कुमार झा ने बताया कि 11 जनवरी को नवगछिया थाना श्रीपुर रिंग बांध के पास एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने सीएसपी संचालक से साढ़े तीन लाख रुपये लूट लिया था. सीएसपी संचालक स्टेट बैंक नवगछिया से रुपये निकाल घर जा रहा था. अपराधियों ने हथियार का भय दिखा कर रुपये लूट लिया. सीएसपी संचालक के बयान पर लूट की प्राथमिकी नवगछिया थाने में दर्ज की गयी. कांड का उद्भेदन के लिए नवगछिया पुलिस अधीक्षक ने विशेष टीम का गठन किया. टीम का नेतृत्व स्वयं एसपी कर रहे थे. टीम में नवगछिया थानाध्यक्ष रवि शंकर सिंह, खरीक थानाध्यक्ष नरेश कुमार, ढोलबज्जा थानाध्यक्ष धमेंद्र कुमार व डीआइयू की टीम को शामिल किया गया. टीम ने तकनीकी व मानवीय अनुसंधान कर घटना में संलिप्त अप्राथमिकी अभियुक्त सोनू ठाकुर को गिरफ्तार किया. इससे पूर्व 11 मई को इसी मामले में तीन आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार आरोपित ढोलबज्जा का राजेश कुमार, कदवा थाना पचगछिया टोला का पप्पू कुमार, पूर्णिया जिला मोहनपुर थाना शांति नगर का दिलीप कुमार है. दिलीप कुमार को लूटे 45 हजार रुपये के साथ गिरफ्तार किया. इन तीनों अपराधियों के विरुद्ध लूट की योजना बनाने व रेकी करने में संलिप्तता पायी गयी. पूर्व में इस कांड के अन्य अभियुक्तों को लूट/छिनतई की रकम से कुल 1,58,000 रुपये बरामद कर खरीक थाना ने सात मई को दो आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा दिया था.
पुलिस ने शराब की भट्ठी का किया ध्वस्त, उपकरण बरामद
नारायणपुर मनोहरपुर गांव के पास बने बासा से भवानीपुर पुलिस ने गुप्त सूचना पर रविवार को शराब बनाने की फैक्ट्री खुलासा किया. थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर महेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना पर कार्रवाई की गयी है. 21.25 लीटर देसी शराब व चार सौ लीटर अर्द्ध निर्मित शराब व शराब निर्माण की भट्ठी से संबंधित सभी उपकरण बरामद किया गया है. अर्द्ध निर्मित शराब को विनिष्ट कर दिया गया. दोषियों पर मद्य निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है