शाहाबाद में मारपीट कर जान से मारने का मामला प्रकाश में आया है. गौरी देवी ने पुत्र को मारपीट कर जख्मी कर देने व पूरे परिवार को जान से मार देने की धमकी देने का नामजद मामला थाना में दर्ज कराया है. दर्ज मामले में महिला ने बताया है कि मेरा बेटा चुन्ना कुमार नामजद आरोपित से पांच हजार रुपये लिया था. लौटाने के क्रम में नामजद आरोपित ने सात हजार की डिमांड करते मारपीट करने लगा. नहीं देने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी है. जख्मी का इलाज रेफरल अस्पताल में कराया गया.पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
महिला का शव बरामद, मां के बयान पर मामला दर्ज
एकचारी थानाक्षेत्र के बड़ी मोहनपुर की ज्योति कुमारी (26) का शव रविवार को उसके घर से बरामद हुआ. उसकी शादी चार साल पहले इस्माइलपुर में हुई थी. उसकी एक दो वर्षीय संतान भी है. 24 अप्रैल को वह ससुराल से मायका आयी थी. मां गीता देवी ने पुलिस को बताया कि शनिवार की रात उसके मोबाइल पर इस्माइलपुर से किसी युवक का फोन आया था कि भाभी से बात करवा दीजिये. वह अपनी पुत्री को मोबाइल देकर सोने चली गयी. सवेरे जब झाड़ू लगाने उसके कमरे में गयी, तो उसे मृत पाया व गले पर निशान दिखाई दे रहा था. घटना की जानकारी मिलने पर एसडीपीओ टू अर्जुन कुमार गुप्ता व थानाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार सदलबल घटनास्थल पहुंच मामले की तहकीकात की व शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतका की मां के बयान पर मामला दर्ज किया गया है. एसडीपीओ टू ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत या आत्महत्या का खुलासा होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है