पत्नी की पिटाई कर घर से भगाया,जख्मी पत्नी का चल रहा इलाज

तिलकपुर के एक पति ने बच्चे को पास रख दूसरी पत्नी निशा कुमारी (22) को मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर उसे घर से भगा दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 29, 2024 12:46 AM

सुलतानगंज. तिलकपुर के एक पति ने बच्चे को पास रख दूसरी पत्नी निशा कुमारी (22) को मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर उसे घर से भगा दिया. जख्मी का इलाज रेफरल अस्पताल में किया जा रहा है. महिला ने बताया कि पति पीयूष यादव पहले से शादीशुदा व दो बच्ची का पिता था. मुझसे यह बात छिपा कर 2019 में अंतरजीतीय प्रेम विवाह किया. मुझे दो पुत्र है. पति दिल्ली लेकर चला गया. अकेला छोड़ दो दिन पूर्व भाग कर घर तिलकपुर आ गया. 27 मई सोमवार को दिल्ली से ससुराल तिलकपुर पहुंची. मेरे आने के बाद घर में मारपीट होने लगी. मुझे बेरहमी से मारपीट कर मेरे बच्चे को रख मुझे घर से भगा दिया. आरोप लगाया कि पति ने मायके जाने की बात कह, नहीं रखने की बात कही. जख्मी महिला ने बताया कि ससुराल पक्ष से कोई हालचाल लेने नहीं आया. पिता को जानकारी दी. मायका लोग जानकारी पर पहुंचे. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

देसी शराब बरामद, एक गिरफ्तार

सुलतानगंज के फतेहपुर में देसी शराब के साथ एक तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर को न्यायालय भेज दिया गया. पुअनि संजय कुमार मंडल ने बताया कि पुलिस को देख एक व्यक्ति भागने लगा, जिसे पकड़ लिया गया. पकड़े गये व्यक्ति ने अपना नाम सन्नी कुमार (24) बताया. पकड़े गये व्यक्ति के घर की तलाशी में घर से पांच लीटर प्लास्टिक जार में दो लीटर देसी चुलाई शराब मिली. पुलिस अपने कब्जे में लेकर व्यक्ति को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया.

दहेज में 20 लाख नहीं देने पर बीएसएफ जवान की पत्नी से बातचीत बंद

नवगछिया.

दहेज में 20 लाख रुपये नहीं देने पर बीएसएफ जवान मोबाइल पर पत्नी से बात नहीं कर रहा. रंगरा थाना सहोरा के अमाेल यादव की पुत्री आशा देवी ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसने बताया कि चापर के पंकज यादव के पुत्र राजा कुमार, ससुर पंकज यादव, सास शांति देवी, देवर शुभम कुमार, ओनम रिमझिम दहेज में 20 लाख रुपये की मांग कर रहे है. मेरी शादी 20 फरवरी को भवानीपुर कालीमंदिर के सामने हुई थी. मेरे पिता ने राजा के घर फोन किया तो उसके मां बाप ने कहा कि मेरे बेटे को पढ़ाने लिखाने में खर्च हुआ है. आपको 20 लाख रुपये देना होगा. तभी आपकी बेटी को रखेंगे. मेरे पति बीएसएफ में जॉब करते है. जिससे पति न ही मेरे से मिलते जुलते हैं न ही बात करते हैं. मैं काफी परेशान हो गयी हूं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version