बाइपास थाना क्षेत्र के अलीगंज स्थित डीवीसी कॉलोनी के समीप सोमवार सुबह एक युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी गयी. घटना के बाद घायल युवक को मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया. उस वक्त तक युवक की पहचान नहीं थी. कुछ देर बाद ही घटना की सूचना पाकर पहुंचे परिजनों ने उसकी पहचान की. स्थानीय लोगों ने चोरी करते हुए पकड़े जाने पर उसकी पिटाई करने का आरोप लगाया है. वहीं दूसरी तरफ परिजनों ने बताया कि घायल संजय शर्मा (35) पेशे से बढ़ई मिस्त्री है और डीवीसी कॉलोनी के समीप लकड़ी का काम करने जाता था. बकाया पैसों को मांगने गये युवक पर झूठा चोरी का आरोप लगा उसकी पिटाई की गयी है. मायागंज अस्पताल पहुंची घायल संजय शर्मा की पत्नी काजल शर्मा ने बताया कि वे लोग सकरुल्लाचक मोहल्ले के रहने वाले हैं. उन लोगों का एक बच्चा भी है. डीवीसी कॉलोनी में कुछ दिन पहले किये गये काम में उसका पैसा बकाया था. बकाया मांगने के लिए उसके पति दुर्गा पूजा के पहले से ही जा रहे थे. सोमवार सुबह भी तगादा करने के बाद काम पर जाने की बात कह कर घर से निकले थे. इसके बाद दोपहर के वक्त उनके वार्ड पार्षद का फोन आया कि उसका पति चोरी करते हुए पकड़ा गया था और उसकी पिटाई हुई है. उसे पुलिस ने मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया है. मिली जानकारी के अनुसार घायल की स्थिति इतनी गंभीर है कि उसे अस्पताल के आइसीयू वार्ड में भर्ती किया गया है. मामले को लेकर बाइपास थानाध्यक्ष ने बताया कि चोरी के आरोप में पीटे जाने की शिकायत आयी थी. हालांकि देर शाम तक मामले में किसी की ओर से भी आवेदन नहीं सौंपा गया है. घायल से अस्पताल पहुंच कर उसका बयान लिया जायेगा. मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है