16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनियंत्रित ट्रैक्टर ने युवक को रौंदा, मौत

नवगछियानगर परिषद राजेंद्र कॉलोनी पुलिस फाड़ी के समीप सफेद बालू लदा अनियंत्रित ट्रैक्टर ने एक युवक को रौंद दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी.

नवगछियानगर परिषद राजेंद्र कॉलोनी पुलिस फाड़ी के समीप सफेद बालू लदा अनियंत्रित ट्रैक्टर ने एक युवक को रौंद दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी. मृत युवक नवगछिया थाना के मक्खातकिया के मो ठिठर का पुत्र मो मुमताज है. परिजनों ने बताया कि युवक नवगछिया के मक्खातकिया से राजेन्द्र कॉलोनी होते अपने भाई की मटन दुकान पर जा रहा था, तभी नगर परिषद के राजेन्द्र कॉलोनी पुलिस फांड़ी के समीप ट्रैक्टर ने रौंद दिया. टीओपी पर मौजूद सिपाही ने ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार कर लिया. स्थानीय लोगों ने उसे इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया पहुंचाया. चिकित्सक ने जांच करने के पश्चात मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही सैकड़ों की संख्या में मक्खातकिया के लोग अनुमंडलीय अस्पताल पहुंच गये हैं. मौके पर नवगछिया एसडीपीओ ओमप्रकाश नवगछिया थाने के थानाध्यक्ष सहित दर्जनों पुलिस बल मौजूद हैं. शव का पोस्टमार्टम करवा कर पुलिस ने अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया. घटना के बाद अनुमंडल अस्पताल में मृतक की मां नजीरा खातून का रो-रो कर बुरा हाल है. वह अपने बेटे के शव के पास बार-बार दहाड़ मार कर रो रही थी. उसे नहीं पता था कि उसके पुत्र के साथ ऐसा होगा. पत्नी इशरत बेगम भी अपने पति के शव के पास दहाड़ मार कर रो रही थी. वह बार-बार अपने पति को उठने को कह रही थी . वह चिल्ला-चिल्ला कर कह रही थी कि अब उनके बच्चों को कौन देखेगा. मृतक अपने पीछे दो बेटी आयात (5)और इशू (3)को छोड़ गये हैं. पांच भाइयों में सबसे छोटा था मो मुमताज मृतक मो मुमताज पांच भाइयों में सबसे छोटा था. वह घर पर ही रह कर मजदूरी करता था. सबसे बड़ा भाई मो अबरार, दूसरे नंबर में मो जब्बार था. जिसकी मौत तीन साल पहले हो गयी थी. तीसरे में मो इस्लाम, चौथ में मो बूचो और सबसे छोटा मो मुमताज था. ग्रामीणों ने कहा- अवैध रूप से चोरी छिपे की जाती है बालू की ढुलाई ग्रामीणों ने कहा कि लगातार सफेद बालू का खनन अवैध रूप से किया जा रहा है . बिना लाइसेंस की गाड़ी और अवैध रूप से बालू की धुलाई करवायी जा रही है. ट्रैक्टर चालक अनियंत्रित रूप से ट्रैक्टर चलाते हैं, जिससे आये दिन दुर्घटना होती है. पुलिस इस दिशा में कोई पहल नहीं करती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें