Bihar News: भागलपुर में शौच के लिये निकले युवक को अज्ञात वाहन ने मारा धक्का, मौत
बिहार के भागलपुर में रविवार सुबह सड़क पर एक शव पाया गया. जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गयी. मृतक के परिजनों ने सड़क दुर्घटना का केस दर्ज कराया है.
भागलपुर-गोराडीह मुख्य मार्ग पर लोदीपुर थाना से कुछ ही मीटर की दूरी पर रविवार सुबह करीब पांच बजे एक युवक का शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी. पहले तो ग्रामीणों ने युवक की हत्या कर शव को थाना के पास फेंके जाने का आरोप लगाते हुए जम कर आरोप-प्रत्यारोप लगाया. बाद में पहुंचे मृतकों के परिजनों ने युवक की पहचान कर मामले में सड़क दुर्घटना में हुई मौत का केस दर्ज कराया.
मृतक 20 वर्षीय बिट्टू कुमार लोदीपुर थाना क्षेत्र के ही जिच्छो बिशनपुर गांव के रहने वाले ग्वाला मनोज यादव का मंझला बेटा था. मृतक के पिता ने बताया कि हर दिन सुबह तीन बजे उठ कर बिट्टू शौच के लिये जाता था. जहां से लौटने के बाद वह अपने मवेशियों का चारा पानी लगाता था. रविवार सुबह भी वह उठ कर सड़क पार कर बहियार में शौच के लिये गया था. जहां से लौटने के क्रम में सड़क पार करते हुए किसी अज्ञात वाहन ने उसे धक्का मार दिया.
इधर वाहन के धक्के से बिट्टू के सिर में चोट आयी, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गयी. हालांकि घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीणों का कहना था कि बिट्टू की हत्या कर उसके शव को सड़क किनारे फेंक दिया गया है.
Also Read: ढाई साल बाद आज बिहार आ रहे लालू यादव, आरजेडी सुप्रीमो के एंट्री से गरमायी सूबे की सियासत
लोदीपुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अमरनाथ साह ने बताया कि परिजनों के बयान पर अज्ञात वाहन के विरुद्ध धक्का मारने और उसकी वजह से मौत होने का केस दर्ज कराया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है.