24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीट कर किया अधमरा, इलाज के दौरान मौत

पीट कर किया अधमरा, इलाज के दौरान मौत

पूर्णिया जिला के जानकीनगर थाना क्षेत्र स्थित नौलखा गांव के रहने वाले राम बहादुर साह को रविवार को उनके पड़ोसियों ने पीट-पीट कर अधमरा कर दिया था. घटना के बाद स्थानीय अस्पताल से रेफर किये जाने के बाद उन्हें मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. मृतक के बेटे कुंदन कुमार ने बताया कि रविवार सुबह उनके पिता राम बहादुर साह अपने घर के सामने गोतिया जितेंद्र साह के घर के बाहर मुंह धो रहे थे. इसी दौरान योजना के तहत नरेश साह और उसके परिवार के लोगों ने मिल कर उनके पिता को घेर लिया और लाठी-डंडे से प्रहार कर अधमरा कर दिया था. इस संबंध में उन लोगों पूर्णिया स्थित जानकीनगर थाना में भी आवेदन दिया है. मौत के बाद बरारी पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया.

कमलनगर में चाकूबाजी मामले में घायल के बयान पर केस दाखिल

बबरगंज थाना क्षेत्र के कमलनगर कॉलोनी में रहने वाले सचिन कुमार पर विगत 27 मई को हुए चाकू से हमला मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. बता दें कि उक्त मामले में एक पक्ष की ओर से मनोज सिंह द्वारा दिये गये मारपीट संबंधित आवेदन पर पुलिस पहले ही केस दर्ज कर चुकी थी, पर चाकू लगने से घायल होने के बाद सचिन मायागंज अस्पताल में भर्ती था. इलाज के बाद डिस्चार्ज किये जाने पर सोमवार को वह थाना पहुंचे. जहां आवेदन देकर उन्होंने इस संबंध में केस दर्ज कराया.

रास्ते को लेकर विवाद में काउंटर केस दर्ज

बबरगंज थाना क्षेत्र के अलीगंज दुर्गा मंदिर के समीप रहने वाले दो गोतिया के बीच रास्ते को लेकर चल रहे विवाद मामले में हुई मारपीट को लेकर पुलिस ने काउंटर केस दर्ज कर लिया है. एक पक्ष की ओर से आशीष गुप्ता की ओर से दिये आवेदन के आधार पर सोनू गुप्ता, विकास गुप्ता, गौतम गुप्ता और उनके परिवार के अन्य सदस्यों को आरोपित बनाया गया है, तो दूसरे पक्ष की ओर से विकास कुमार गुप्ता उर्फ टोनी कुमार की ओर से दिये आवेदन के आधार पर प्रिंस कुमार, आशीष कुमार गुप्ता, मदन कुमार गुप्ता सहित परिवार के अन्य लोगों को आरोपित बनाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें