जहरीला पदार्थ खाने से युवक की मौत, कराया पोस्टमार्टम

जहरीला पदार्थ खाने से युवक की मौत, कराया पोस्टमार्टम

By Prabhat Khabar News Desk | January 8, 2025 11:28 PM

नवगछिया स्थित रंगरा के रहने वाले रुपेश भगत की मौत जहरीला पदार्थ खाने से हो गयी. सोमवार को जहर खाने के बाद परिजनों ने उसे मायागंज अस्पताल में मायागंज अस्पताल में भर्ती करवाया था. जहां इलाज के दौरान मंगलवार देर शाम उसकी मौत हो गयी. बरारी पुलिस ने मृतक की पत्नी नमिता देवी का फर्द बयान दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. नमिता देवी ने बताया कि उनके पति छह जनवरी काे दाेपहर दाे बजे घर से सामान लेने बाजार गए थे. वहां से लौटने पर उन्होंने तबियत खराब होने की बात कही और उल्टी करने लगे. इसके बाद उन्होंने सबका ख्याल रखने की बात कही. जिसके बाद वे लोग पहले उन्हें नवगछिया अनुमंडल अस्पताल लेकर पहुंचे थे. जहां से उन्हें मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया. बैंक की महिला अधिकारी की मोबाइल चोरी, केस दर्ज तिलकामांझी स्थित एक बैंक में तैनात महिला अधिकारी श्रुति स्नेहा की माेबाइल चाेरी हो गयी. इस संबंध में उन्होंने कोतवाली थाना में केस दर्ज करवाया है. बैंक अधिकारी महिला ने बताया कि सोमवार शाम वह किसी काम से खलीफाबाग चौक गयी थी. जहां खरमनचक जाने वाले रास्ते में एक बैंक के सामने से अज्ञात चोर ने उनकी मोबाइल चुरा ली. जिसके बाद वह मामले की शिकायत लेकर सीधा कोतवाली थाना पहुंची. जहां उनके आवेदन पर केस दर्ज किया गया. पुल से गिरे चप्पल को उठाने गये थे, बाइक हो गयी चोरी सबाैर वंशी टीकर निवासी हरे राम कुमार ने औद्याेगिक प्रक्षेत्र थाना में बाइक लेकर भागने की शिकायत की है. कहा है कि 7 जनवरी की शाम 6.30 में तिलकामांझी से अपनी बाइक से घर जा रहे थे. पेट्राेल पंप बाइपास राेड गाेपालपुर के पास एक बाइक ने टक्कर मार दी. जिससे वह गिर गये और उनका चप्पल पुल के नीचे गिर गया, जिसे उठाने के लिए चले गये. इसी बीच अज्ञात युवक उनकी बाइक लेकर फरार हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version