घर में सोने के दौरान किसान को सांप ने काटा, मौत
घर में सोने के दौरान किसान को सांप ने काटा, मौत
सांप काटने के बाद इलाज के दाैरान नवगछिया के किसान की मौत हो गयी. मृतक किसान पप्पू चौधरी (35) बभनगामा निवासी स्वर्गीय महेश चौधरी का पुत्र था. बीते शनिवार की देर रात किसान को सांप ने काटा था. घटना की जानकारी मिलने पर रविवार को मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक के चाचा सुभाष चौधरी ने बताया कि शनिवार की देर रात पप्पू अपने घर में सो रहा था. इसी दौरान सांप ने उसे डस लिया, जिसके बाद वह बेसुध हो गया. उसके मुंह से झाग निकल रहा था. देखने पर पैर में सांप के डसने का निशान मिला. हमलोग उसे पास के अस्पताल में लेकर गए. जहां उसकी स्थिति गंभीर पाकर उसे मायागंज अस्पताल रेफर किया गया. जहां उसकी मौत हो गई. उन्होंने बताया कि पप्पू मजदूरी कर परिवार चलाता था. उसको एक तीन वर्ष का लड़का व तीन माह की एक बेटी है. सगे भाइयों के बीच जमीन विवाद को लेकर चाकूबाजी, एक घायल लोदीपुर थाना क्षेत्र के लालूचक अंगारी में दो सगे भाइयों के बीच चल रहे जमीन विवाद को लेकर चाकूबाजी की घटना हो गयी. शनिवार देर रात हुई घटना के बाद घायल भागवत शर्मा (50) को देर रात ही मायागंज अस्पताल लाया गया. जहां रविवार को भी उनका इलाज चलता रहा. इधर लोदीपुर थाना की पुलिस ने रविवार को मायागंज अस्पताल पहुंच कर घायल का फर्द बयान दर्ज किया है. मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने एक आरोपित को भी रविवार को हिरासत में ले लिया था.अस्पताल में इलाजरत भागवत शर्मा ने बताया कि वह लकड़ी का कारोबार करते हैं. बड़े भाई से उनका जमीन का विवाद चल रहा है. शनिवार की सुबह इसी को लेकर भाई गाली-गलौज कर रहा था. विरोध करने पर धारदार हथियार से प्रहार करने का प्रयास किया, लेकिन बेटी ने भागवत को बचा लिया. भागवत ने बताया कि रात साढ़े नौ बजे भाई ने चाकू से उस पर हमला कर दिया. छाती पर चाकू मारने के बाद पीठ पर डंडा से प्रहार किया. रात 11 बजे गंभीर हालत में जख्मी को अस्पताल में भर्ती कराया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है