बांका जिला के अमरपुर थाना क्षेत्र के जेठौर इलाके में 10 दिन पूर्व विगत 22 जुलाई को हुए सड़क हादसे में घायल की इलाज के दौरान मौत हो गयी. मृतक स्व घुटर यादव का पुत्र संजय यादव (45) है. मायागंज अस्पताल में मंगलवार रात हुई मौत के बाद बरारी पुलिस ने बुधवार को मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतक के भाई रंजय यादव ने बताया कि विगत 22 जुलाई को दुर्घटना में वह घायल हो गया था. बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया. इधर परिजन घायल को लेकर मायागंज अस्पताल जाने के बजाय मायागंज स्थित एक निजी अस्पताल लेकर चले गये. आठ दिनों तक इलाज करने के बाद जब उनके भाई की स्थिति बिगड़ गयी तो उसे मायागंज अस्पताल भेज दिया. सोमवार सुबह भेजे जाने के बाद इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गयी. रंजय यादव ने बताया कि उनका भाई पेशे से मजदूर है. उन्हें एक बड़ी बेटी और दो छोटे बेटे हैं. जहरीला पदार्थ खाने से महिला की मौत बांका जिला के अमरपुर थाना क्षेत्र के कौशलपुर गांव के रहने वो दशरथ दास की पत्नी आशा देवी की जहरीला पदार्थ खाने से मौत हो गयी थी. सोमवार को हुई मौत के बाद परिजन दूसरे राज्य में रह रहे उनके पति के आने का इंतजार कर रहे थे. मंगलवार देर रात भागलपुर पहुंचने के बाद बुधवार को बरारी पुलिस ने मृतका के मायके पक्ष के लोगों का फर्द बयान दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिजनों ने बताया कि सोमवार सुबह ही आशा देवी ने जहरीला पदार्थ खा लिया था. तबीयत बिगड़ने के बाद उसे पहले स्थानीय अस्पताल ले जाया गया. वहां से मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया. सोमवार शाम मायागंज अस्पताल लाये जाने के बाद इलाज के क्रम में देर शाम ही उसकी मृत्यु हो गयी थी. परिजनों ने बताया कि आशा देवी को छोटे बच्चे हैं. चार साल पूर्व ही उसकी शादी दशरथ दास से हुई थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है