ज्यादा कमाई होने की बात पर ले गया था यूपी, वहां अधमरा स्थिति में मिला, इलाज के दौरान मौत
ज्यादा कमाई होने की बात पर ले गया था यूपी, वहां अधमरा स्थिति में मिला, इलाज के दौरान मौत
सुलतानगंज स्थित शाहाबाद के रहने वाले चंदन कुमार का 21 वर्षीय पुत्र ज्यादा कमाई करने के लिए उत्तर प्रदेश गया था, पर वहां उसे अधमरा कर झाड़ियों में फेंक दिया गया. जहां से उसे इलाज के लिए भर्ती कराया गया. पर आर्थिक तंगी की वजह से परिजन उसे उत्तर प्रदेश से भागलपुर लेकर आ गये. जहां इलाज के दौरान गणेश की रविवार देर रात मायागंज अस्पताल में मौत हो गयी. परिजन गणेश के शव को लेकर सुलतानगंज थाना पहुंचे. जहां उन्होंने मजदूरों के ठेकेदार तूफानी दास नामक व्यक्ति के विरुद्ध शिकायत की. इधर, पुलिस ने कागजी प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए नौलखा कोठी भेज दिया. पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतक के पिता चंदन कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद शहर में रहकर मजदूरी करने वाला तूफानी दास उनके बेटे को ज्यादा कमाई का झांसा देकर अपने साथ फिरोजाबाद लेकर चला गया था.
यूपी में स्थानीय लोगों ने जख्मी चंदन के मोबाइल से परिजनों को जानकारी दी
कुछ दिन पूर्व ही उसे अधमरे स्थिति में फिरोजाबाद में ही सड़क किनारे पाया गया. स्थानीय लोगों द्वारा उसके मोबाइल से परिजनों को जानकारी दी गयी. वे लोग गणेश को लेकर मायागंज अस्पताल आ गये. जहां इलाज के दौरान रविवार देर रात ही उसकी मौत हो गयी थी. मजदूरों ने बताया कि तूफानी दास ने गणेश के पिछले भाग में कई बार वार किया और फिर खंती लेकर उसे बुरी तरह से पीट कर अधमरा कर दिया. उसे मृत समझ तूफानी और उसके सहयोगियों ने उसे सड़क किनारे फेंक दिया था.पत्नी की तबीयत खराब होने की जानकारी मिली, अस्पताल में मौत
सुलतानगंज थाना क्षेत्र के बिलदौरी निवासी राजू बिंद की पत्नी उषा देवी (40) की मौत सोमवार को संदिग्ध परिस्थिति में हो गयी. हालांकि अस्पताल द्वारा मामले में जहर खाने की आशंका को लेकर बरारी पुलिस को पीआइ (पुलिस इंफॉर्मेशन) सौंपी गयी है. अस्पताल में शव के साथ मौजूद मृतका के पति राजू बिंद ने बताया कि सोमवार सुबह भी मजदूरी करने के लिए निकल गया था. काम करने के दौरान ही उसने पत्नी के मोबाइल पर कॉल किया तो किसी अनजान व्यक्ति ने कॉल उठाया. उसने कहा कि उसकी पत्नी की तबीयत बहुत खराब है, उसे मायागंज अस्पताल ले जा रहे हैं. वह मायागंज अस्पताल पहुंचा. वहां उसकी पत्नी मृत अवस्था में स्ट्रेचर पर पड़ी है. पूछताछ करने पर उन्हें जानकारी मिली कि कोई अज्ञात व्यक्ति उनकी पत्नी को लेकर वहां पहुंचा था. जहां भर्ती कराने के बाद वह चला गया. घटना कैसे हुई और कैसे उसकी पत्नी की तबीयत खराब हुई इसकी कोई जानकारी उसके पास नहीं है. बरारी पुलिस ने मामले में मृतका के मायके पक्ष के लोगों को बुलाकर उनका फर्द बयान दर्ज कराने की बात कही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है