सोनवर्षा बरघड़ी टोला के युवक की सड़क हादसे में मौत
सोनवर्षा बरघड़ी टोला वार्ड सात का अभिषेक कुमार उर्फ राजा (20) बेगा पुल के नीचे तेज रफ्तार चार पहिया वाहन की चपेट में आ गया. मौके पर ही उसकी मौत हो गयी.
बिहपुर. दक्षिण पंचायत के सोनवर्षा बरघड़ी टोला वार्ड सात के स्व पिंटू कुमार का पुत्र अभिषेक कुमार उर्फ राजा (20) मंगलवार की सुबह करीब छह बजे मधेपुरा जिला मुरलीगंज थाना क्षेत्र के बेगा पुल के नीचे तेज रफ्तार चार पहिया वाहन की चपेट में आ गया. मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. मुरलीगंज पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मौके से उक्त पिकअप और मृतक की बाइक को पुलिस ने जब्त कर लिया है. मृतक अभिषेक दो भाइयों में छोटा मुरलीगंज में रह कर आशीर्वाद माइक्रोशॉफ्ट फाइनेंस कंपनी में कुछ वर्षों से काम करता था. प्रत्येक रविवार को वह सोनवर्षा अपने घर आता था. सोमवार को सुबह मुरलीगंज निकल जाता था. अभिषेक मुरलीगंज में किराये के रूम में रहता था. घटना की सुबह वह अपनी बाइक से किसी निजी कार्य से निकला था. मुरलीगंज बेगा पुल के नीचे बाइक लगा कर बात कर रहा था, तभी सामने से तेज रफ्तार पिकअप ने रौंद दिया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत ही गयी. मृतक अपने पीछे भाई गुलशन कुमार विधवा मां पुतुल देवी को छोड़ गया. पिता का देहांत कुछ वर्ष पहले दिल्ली में गंभीर बीमारी से हो गया था. बड़ा भाई गुलशन कृषि कार्य से जुड़े हैं. मुरलीगंज पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया. पिकअप चालक पर कांड दर्ज किया गया है.
चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार
नवगछिया परवत्ता थाना की पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ आरोपित को गिरफ्तार किया. आरोपित सबौर थाना के संतनगर का नीतीश कुमार है. पुलिस ने आरोपित के पास चोरी की गयी बाइक, घटना प्रयुक्त बाइक, चोरी का मोबाइल, लोहे का कटर, लोहे का पंजा, बाइक की चाबी बरामद की है. पुलिस को सूचना मिली थी कि गरैया में संतोष कुमार साह के दरवाजे से बाइक की चोरी कर दो आरोपित भाग रहे हैं. परवत्ता थाना की गश्ती टीम ने कार्रवाई करते हुए स्थानीय लोगों की मदद से नीतीश कुमार को गिरफ्तार किया. आरोपित के पास चोरी की बाइक बरामद हुई. पुलिस ने आरोपित को जेल भेज दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है