धोरैया में पिकअप के धक्के से घायल युवक की मौत

धोरैया में पिकअप के धक्के से घायल युवक की मौत

By Prabhat Khabar News Desk | October 21, 2024 10:54 PM

बांका जिला के धोरैया थाना क्षेत्र में शनिवार को हुए सड़क हादसे में घायल युवक की इलाज के दौरान रविवार देर रात मायागंज अस्पताल में मौत हो गयी. सोमवार को बरारी पुलिस ने मृतक के परिजनों का फर्द बयान दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक की पहचान धोरैया के ही रामपुर स्थित वार्ड संख्या 5 के रहने वाले मो सद्दाम के रूप में की गयी. मृतक के पिता मो मकसूद ने दिये गये बयान में उल्लेख किया है कि शनिवार को सद्दाम को एक तेज रफ्तार पिकअप ने उसे धक्का मार दिया. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पिकअप को पकड़ उसे थाना के सुपुर्द कर दिया था. घायल सद्दाम को इलाज के लिए पहले स्थानीय अस्पताल लेकर गये. जहां से उसकी स्थिति गंभीर देख शनिवार रात ही उसे मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया था. इलाज के दौरान उसकी मौत हाे गयी. मेडिकल कॉलेज की भूमि से अतिक्रमण हटाने को दो गार्ड तैनात

जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कालेज की जमीन को बेचने का मामला डीएम से लेकर मुख्यालय तक चला गया है. जिसके बाद स्थानीय पुलिस सक्रिय हुई और अतिक्रमण करने वालों को जल्द से जल्द जमीन को खाली करने के लिए कहा. वहीं मेडिकल कालेज प्राचार्य डा. राकेश कुमार ने बताया जमीन अतिक्रमण और इसे बेचने की जानकारी गार्ड से मिलने के बाद डीएम से लेकर मुख्यालय को जानकारी दे दी गयी है. वहीं छावनी कोठी पर और अतिक्रमण नहीं हो, असामाजिक तत्वों का आने जाने पर रोक लगे इसके लिए दो गार्ड को तैनात कर दिया गया है. विभाग की ओर से लगातार इस पर नजर रखी जा रही है. अगर कोई जमीन को बेचते पाया गया तो उस पर सख्त कानूनी एक्शन होगा. वहीं दूसरी ओर बरारी पुलिस छावनी कोठी के अंदर जो लोग अतिक्रमण कर रह रहे थे उनको सख्त चेतावनी दी गयी है. इनको कहा गया है कि जल्द से जल्द जमीन को खाली करे. वहीं पहले जो यहां जमीन के दलाल भटकते रहते थे उनको आज यहां नहीं देखा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version