युवक की संदेहास्पद स्थिति में मौत, हत्या की आशंका
अमडंडा थाना क्षेत्र मदारगंज पंचायत के घुटयानी सौतारी टोला में संजय हांसदा (30) पिता स्व बिटका हांसदा की संदेहास्पद स्थिति में मौत
सन्हौला. अमडंडा थाना क्षेत्र मदारगंज पंचायत के घुटयानी सौतारी टोला में संजय हांसदा (30) पिता स्व बिटका हांसदा की संदेहास्पद स्थिति में मौत और शव घर से महज 50 गज दूर स्थित तालाब में मिलना चर्चा का बिषय बना है. अमडंडा पुलिस दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंची और तालाब से शव निकाल पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेज दिया. पत्नी सावित्री मुर्मू ने बताया कि कल मंगलवार शाम के तीन बजे घर से बोरिंग प्लांट पर काम करने की सूचना देकर वह निकला था. देर रात जब वह घर नहीं आया, तो हमने सोचा कि प्लांट पर काम करता होगा. वहां पता किये, तो वहां नहीं था. इधर-उधर खोजबीन करने लगे, लेकिन नहीं मिला. दोपहर पता चला कि घर आगे बने छोटा तालाब में पैर दिखाई दे रहा है. ग्रामीण की मदद से शव को बाहर निकाला गया, तो देखे कि आंख के पास गहरी चोट है और कान से खून निकला है. मेरे पति को किसी ने पीट-पीटकर मार दिया और शव छिपाने के लिए तालाब में फेंक दिया. भाई ने बताया कि गांव के ही बगल बेलसर बहियार में गियर प्लाट में गांव के ही आदमी के साथ काम करने गया था. आसपास के लोगों ने कहा कि संजय हांसदा घर से सुबह ही गियर प्लांट में काम करने गया था. यह कह रहा था कि घर में पत्नी से बार-बार झगड़ा होते रहता था. जानकारी के अनुसार उसी जगह आज से लगभग आठ माह पूर्व गांव के ही पटवारी हांसदा की लाठी डंडे से पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी थी. उस घटना का उद्भेदन नहीं हो सका. अब दूसरे युवक की हत्या हो गयी. मृतक को एक लड़का और दो लड़की है. मृतक तीन भाई है. वह सबसे छोटा था. इस घटना से गांव में मातम पसरा है. खबर लिखने तक इस मामले में थाना को अब तक कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है