21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपने कर्मों का फल मानव भोगता है : स्वामी रामानंद शास्त्री

आचार्य ने कहा कि अपने ही किये कर्मों का फल मानव भोगता है. चाहे वह सुख हो या दु:ख. समस्त मानव को अच्छे कर्म करना चाहिए

कहलगांव. शारदा पाठशाला खेल मैदान में मर्हर्षि मेंहीं की 140वीं जयंती पर चल रहे नौ दिवसीय श्रीश्री 108 संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा में ऋषिकेश से पधारे निर्द्वंद अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर परम पूज्य स्वामी रामानंद शास्त्री जी ने कथा के सप्तम दिवस का प्रारंभ महर्षि शाही स्वामी महाराज के व्यक्तित्व और कृतित्व के पर प्रकाश डालते हुए किया. उन्होंने कहा की शाही स्वामी महाराज एक महान संत थे. सभी के साथ में एक समान व्यवहार करते थे. शाही स्वामी महाराज का जन्म देवरिया जिला उत्तर प्रदेश के नौतन नामक ग्राम में हुआ था. महर्षि मेंहीं परमहंस जी महाराज के कहने पर कुप्पाघाट आश्रम के व्यवस्थापक रहे. गांव-गांव, गली गली में जाकर के उन्होंने संतमत का प्रचार किया. उन्होंने पुतना का उद्धार, माखन चोरी लीला, गोकुल लीला, वृंदावन लीला का वर्णन किया. उन्होंने कहा अपने ही किये कर्मों का फल मानव भोगता है. चाहे वह सुख हो या दु:ख. समस्त मानव को अच्छे कर्म करना चाहिए. मौके पर गायिका नीलम शर्मा, पूजा भारती, संतोषी कुमारी, राजेंद्र प्रसाद महतो, संजय कुमार, प्रवीण राणा, गोपाल भगत सहित बड़ी संख्या में धर्मप्रेमी मौजूद थे.

रंगदारी व जान से मारने की धमकी देने की प्राथमिकी दर्ज

जगदीशपुर.

अलीगंज गंगटी के अमृत कुमार साह ने बाइपास थाने में तिनपुलिया के आनंद साह के खिलाफ रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगा बाईपास थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. अमृत साह ने पुलिस को बताया कि वह बाइपास थाना के समीप रिक्शाडीह स्थित अपने बगीचा गये थे. वहां आनंद साह आ गये और गाली गलौज कर रंगदारी मांगने लगे. उसने कहा कि यह जमीन हमें बेच दो, अन्यथा जान से मार दूंगा. उसने फोन पर धमकी दी. अमृत साह ने बताया कि आनंद साह पहले भी रंगदारी के रूप में एक लाख ले चुका है. थानाध्यक्ष सूरज कुमार वैभव ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी और कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें