जमीन विवाद में हत्या कर शव को फेंका

जदयू जिला सचिव के भाई अवनीश कांत राय (37) की अपराधियों ने बुधवार देर रात हत्या कर शव सड़क किनारे फेंक दिया

By Prabhat Khabar News Desk | May 30, 2024 11:46 PM

अकबरनगर. किसनपुर पंचायत वार्ड दो भवनाथपुर के जदयू जिला सचिव के भाई अवनीश कांत राय (37) की अपराधियों ने बुधवार देर रात हत्या कर शव सड़क किनारे फेंक दिया. गुरुवार को स्थानीय लोगों की सूचना पर अकबरनगर पुलिस ने शव को बरामद की. जमीन विवाद में हत्या करने का आरोप है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस जांच पड़ताल करने में जुटी है. मृतक के भाई कृष्णकांत राय ने बताया कि गुरुवार सुबह जानकारी मिली कि भाई की हत्या कर सड़क से दो सौ मीटर दूर पर शव को फेंक दिया गया है. अपराधियों ने सिर पर कुल्हाड़ी या रड मार कर हत्या की है. जमीन हड़पने के लिए हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है. कई वर्षों से जमीन विवाद का मामला कोर्ट में चल रहा है. परिजनों का आरोप है कि जमीन विवाद में हत्या की गयी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. घटना की जानकारी के बाद वरीय पुलिस पदाधिकारी सहित डीएसपी ने मामले को लेकर थाना पुलिस से विस्तार से जानकारी मांगी है. मृतक की पत्नी कावेरी देवी ने बताया कि पति का किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. गांव के चार-पांच लोग अक्सर मेरे घर शाम में पति को बुला कर ले जाते थे. बुधवार की शाम काम कर आने की बात कह घर से निकले थे, देर रात तक घर वापस नहीं आये. मोबाइल भी पास नहीं रखते थे. घर में ही खेतीबाड़ी, गाय पाल कर भरण पोषण करते थे. पुलिस कई बिंदुओ पर जांच कर रही है. विधि व्यवस्था डीएसपी चंद्रभूषण ने बताया कि पुलिस हत्या के कई बिंदुओं पर पुलिस जांच कर रही है. जल्द ही हत्याकांड का खुलासा होगा. मृतक के भाई के फर्द बयान पर तीन लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

ड्यूटी के दौरान सुलतानगंज के सिपाही की लू से मौत

सुलतानगंज

भोजपुर जिले में पदस्थापित सुलतानगंज के सिपाही की लू से मौत होने का मामला प्रकाश में आया है. सिपाही सुलतानगंज के कमरगंज पंचायत के वार्ड पांच के युगल यादव का पुत्र विजय कुमार की मौत की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. बताया गया कि भोजपुर जिला बल के 2013 बैच के सिपाही 1147 विजय कुमार पिरो 112 में पोस्टिंग थी. तेजस्वी यादव के कार्यक्रम गढ़नी में कर्तव्य के दौरान लू लगने से बेहोश हो गये. उनको तत्काल सदर अस्पताल भोजपुर में भर्ती कराया गया. डॉक्टर ने पीएमसीएच रेफर कर दिया. पटना ले जाने के क्रम में रास्ते में मौत हो गयी. सिपाही की मौत की जानकारी मिलते ही कमरगंज पंचायत के मुखिया भरत कुमार ने शोक व्यक्त कर बताया कि लू से सिपाही की मौत हो गयी है. अचानक मौत की जानकारी से सभी मर्माहत है. मृतक की शादी दो साल पूर्व हुई थी. एक चार माह की पुत्री है. मृतक चार भाई में सबसे छोटा था. शव गांव लाने की तैयारी की जा रही है. मौत से पूरे पंचायत के लोग मर्माहत व शोकाकुल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version