पिकअप-बाइक की टक्कर में बाइक सवार युवक की मौत
तेज रफ्तार पिकअप और बाइक में जबरदस्त टक्कर हो गयी. बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.भागलपुर अस्पताल में इलाज के क्रम में युवक की मौत हो गयी.
झंडापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत दयालपुर चौक और बगरी पुल के बीच एनएच-31 पर मंगलवार दोपहर करीब दो बजे तेज रफ्तार पिकअप और बाइक में जबरदस्त टक्कर हो गयी. हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना पर पहुंची झंडापुर पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से घायल को इलाज के लिए खरीक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गये. डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए भागलपुर अस्पताल रेफर कर दिया. भागलपुर अस्पताल में इलाज के क्रम में युवक की मौत हो गयी. मृतक बाइक सवार रंगरा थाना के रंगरा के चाैरासी सिंह के पुत्र डब्लू सिंह है. जानकारी के अनुसार तेज रफ्तार पिकअप बिहपुर तरफ से नवगछिया जा रही थी. वही बाइक सवार रंगरा से खगड़िया की ओर जा रहा था. दयालपुर चौक बगरी पुल के बीच मोड़ पर ओवरटेक करने के चक्कर में बाइक-पिकअप आपने सामने टकरा गये. घटना के बाद पिकअप चालक पिकअप छोड़ कर फरार हो गया. जानकारी पाकर मृतक के घरवाले रोते बिलखते मायागंज असप्ताल पहुंचे. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया. झंडापुर थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि उक्त पिकअप और दुर्घटनाग्रस्त बाइक को जब्त कर लिया गया है. पिकअप खाली है. चालक का पता लगाया जा रहा है. परिजनों से आवेदन मिलने पर अग्रतर कार्रवाई की जायेगी.
ओवरलोड ट्रकों को जब्त कर मामला दर्ज किया
कहलगांव-शिवनारायणपुर के बीच में एनएच-80 पर मंगलवार को एसडीओ व एसडीपीओ के नेतृत्व में अभियान चला कर कहलगांव और शिवनारायणपुर थाना के पुलिस बल ने संयुक्त रूप से बालू, छर्री, मिट्टी के ओवरलोड 38 वाहनों को जब्त किया गया है. जब्त वाहनों को कहलगांव और शिवनारायणपुर पुलिस के अभिरक्षा में रखा गया है. खान निरीक्षक भागलपुर शिशुपाल कुमार और संतोष कुमार झा ने दोनों थाने में मामला दर्ज कराया है. कहलगांव थानाध्यक्ष अतुलेश सिंह ने बताया कि कहलगांव में 14 ट्रक की जब्त सूची दी गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है