12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनुष्य भगवान की करें अराधना, मोक्ष प्राप्त होगा

कथावाचक पंडित गोपाल भाई ओझा ने कहा कि मनुष्य भगवान का अराधना सच्घे मन से करें, तो निश्चित मोक्ष प्राप्त् होगा

शाहकुंड दरियापुर में आयोजित भागवत कथा में वृंदावन से पधारे कथावाचक पंडित गोपाल भाई ओझा ने कहा कि मनुष्य भगवान का अराधना सच्घे मन से करें, तो निश्चित मोक्ष प्राप्त् होगा. उन्होंने कहा कि भक्त को भागवत कथा का श्रवण समय निकाल कर करना चाहिए, उससे उन्हें शांति व समृद्धि प्राप्त होती है. उन्होंने भक्तों से संतों की शरण में जाने की अपील की. प्रवचन को सुनने के लिए आसपास गांव के भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी है.

लकडकोल में महाविष्णु यज्ञ पर दो दिवसीय दंगल प्रतियोगिता

पीरपैंती लकडकोल में चल रहे महाविष्णु यज्ञ को लेकर परिक्रमा करने वालों के साथ मेला का आनंद उठाने व रासलीला देखने भारी भीड़ उमड़ रही है. यज्ञ कमेटी ने इस अवसर पर दो दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन शनिवार को शुरू किया. फाइनल रविवार को यज्ञ की पूर्णाहुति के साथ ही होगा. कुश्ती प्रतियोगिता में बिहार व झारखंड के नामी गिरामी पहलवानों के साथ लगभग दो दर्जन स्थानीत पहलवान अपनी शक्ति व कौशल का आजमाइश कर रहे हैं. आयोजन कमेटी के त्रिलोकी यादव ने बताया कि विजेताओं को पुरस्कार वितरण के साथ ही यज्ञ में पधारे साधु संतों की भावपूर्ण विदाई की जायेगी.

मां गंगा की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा को ले कलश शोभायात्राकहलगांव गंगा के बीचों बीच अवस्थित पंजाबी बाबा पहाड़ पर मां गंगा की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर शनिवार को कालीघाट से कलश शोभायात्रा निकल गयी, जो पुरानी बाजार होते राजघाट पहुंची. विधि विधान से कलश में जल भर कर महिलाएं स्टेशन चौक, चांदनी चौक, कुलकुलियां बांध होते पुनःकालीघाट में समाप्त हुई. पंजाबी बाबा पहाड़ के संजय बाबा ने बताया कि रविवार को यज्ञ व संस्कार प्राण प्रतिष्ठा व दीप यज्ञ का आयोजन सुबह आठ बजे से किया जायेगा. सोमवार को संस्कार उपरांत प्रसाद व भंडारा होगा. यज्ञ को लेकर इलाके में भक्ति का माहौल बन गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें