पूजा समिति को लाइसेंस लेना अनिवार्य, डीजे पर प्रतिबंध : एसडीओ

अनुमंडल क्षेत्र के सभी पूजा समिति के सदस्यों को पूजा पंडाल का लाइसेंस व सीसीटीवी कैमरे लगाना अनिवार्य होगा

By Prabhat Khabar News Desk | October 2, 2024 2:00 AM

अनुमंडल क्षेत्र के सभी पूजा समिति के सदस्यों को पूजा पंडाल का लाइसेंस व सीसीटीवी कैमरे लगाना अनिवार्य होगा. दूर्गा पूजा सौहार्द का त्योहार है, इसको हम सभी को शांतिपूर्ण तरीके से मनाना है. उक्त बातें मंगलवार को कहलगांव प्रखंड परिसर के ट्राइसेम भवन में आयोजित अनुमंडलस्तरीय शांति समिति की बैठक में एसडीओ अशोक कुमार मंडल ने उपस्थित पूजा समिति के सदस्य व उपस्थित गण्यमान्य लोगो से कही. उन्होंसने कहा कि पूजा के दौरान किसी प्रकार के हुड़दंग करने वाले को बख्शा नही जायेगा. उन्होंने कहा कि पूजा में डीजे नहीं बजाये. डीजे बजाने वालों पर सीधे कार्रवाई की जायेगी. इस दौरान एसडीपीओ शिवानंद सिंह ने कहा कि पूजा के दौरान किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न हो, इसके लिए सभी पूजा समिति अपने-अपने सांस्कृतिक व धार्मिक कार्यक्रम को 10 बजे रात तक समाप्त करा लें. सभी थानाध्यक्ष अपने-अपने थानाक्षेत्र के पूजा पंडालों का भौतिक सत्यापक करें. पंडाल में सुरक्षा के सारे मानकों को बारीकी से जांच करें. साम्प्रदायिक तनाव वाले इलाकों पर संबंधित थानाध्यक्ष कड़ी नजर बनाये रखे. विसर्जन में सभी पूजा समिति के साथ अपने-अपने एक-एक पदाधिकारी को जरूर साथ रखे. नये पूजा समिति को अलग से लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा. बैठक में एसडीपीओ टू अर्जुन कुमार गुप्ता, सीओ कहलगांव सुप्रिया, कार्यपालक पदाधिकारी दिनेश कुमार सिन्हा सहित सभी विभागीय पदाधिकारी व पूजा समिति के सदस्य मौजूद थे.

रेलवे-स्टेशन पर शांति समिति की बैठक

दशहरा पर्व को लेकर नारायणपुर स्टेशन परिसर में मंगलवार को दुर्गा पूजा शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में बिहपुर रेल थानाध्यक्ष सुदामा पासवान, बिहपुर आरपीएफ के जगजीवन राम, एतवारी राम, समाजसेवी मो शोएब अली, अर्जुन यादव, निरंजन यादव, सुशील पोद्दार , आरिफ अली ,प्रभाष यादव , अशोक यादव , अनिल ठाकुर, अनिल यादव मौजूद थे.

स्वच्छ तन में स्वच्छ मन रहता है : सांसद

स्वच्छ तन में स्वच्छ मन रहता है. उक्त बात जिला जल व स्वच्छता समिति की ओर से आयोजित स्वच्छता कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भागलपुर के सांसद अजय कुमार मंडल ने कही. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने 2014 में इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया था. इस अभियान को आज 10 साल पूरा हो गया है. हमलोग इसको लेकर जश्न मना रहे है. उन्होंने उपस्थित जनप्रतिनिधि, ग्रामीणों व पदाधिकारियों से कहा कि सबसे पहले अपने आप को स्वच्छ बनाना है. हम जब स्वच्छ होंगे समाज खुद स्वच्छ व समृद्ध हो जायेगा. कहलगांव विधायक पवन कुमार यादव ने कहा कि आज अपार हर्ष हो रहा है कि हमलोग स्वच्छता पखवाड़ा कोहल ऋषि की धरती पर मना रहे हैं. कार्यक्रम को प्रणव यादव, नूतन देवी,ललिता देवी, शिवानंद सिंह ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम में अतिथियों को पौधा व अंग वस्त्र देकर सम्मनित किया गया. अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. अध्यक्षता एसडीओ अशोक कुमार मंडल व संचालन विजय कुमार मिश्र, बीडीओ राजीव रंजन ने किया. भागलपुर के कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Bhagalpur News in Hindi : यहां भागलपुर से जुड़ी हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

Next Article

Exit mobile version