12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धूमधाम से मनी महाराज अग्रसेन जयंती, शोभायात्रा निकली

जिला अग्रवाल सम्मेलन की ओर से रविवार को देवी बाबू धर्मशाला के नये भवन सभागार में महाराजा अग्रसेन की जयंती मनायी गयी.

जिला अग्रवाल सम्मेलन की ओर से रविवार को देवी बाबू धर्मशाला के नये भवन सभागार में महाराजा अग्रसेन की जयंती मनायी गयी. समारोह का उद्घाटन सम्मेलन के अध्यक्ष बद्री प्रसाद छापोलीका, खगड़िया सांसद राजेश वर्मा, विशिष्ट अतिथि पवन सराफ, अजय रुंगटा, महामंत्री रंजीत झुनझुनवाला, बनवारीलाल खेतान, संयोजक प्रदीप जालान, लक्ष्मीनारायण डोकानिया ने संयुक्त रूप से किया. समारोह में स्थानीय सांसद अजय मंडल शामिल हुए.

निकाली गयी भव्य शोभायात्रा, 18 गोत्र की सजायी झांकी

श्री अग्रसेन चौक से महाराज अग्रसेन की शोभायात्रा निकाली गयी, जिसमें अगवाल समाज के 18 गोत्र की झांकी सजायी गयी. इससे पहले श्री अग्रसेन चौक स्थित अग्रसेन जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि, आरती और प्रसाद वितरण किया गया. शोभायात्रा में छोटे-छोटे बच्चे 18 गोत्र के रूप में सजे थे. जगह-जगह पर अग्रवाल समाज की महिलाओं ने आरती की और प्रसाद बांटा. मारवाड़ी सम्मेलन व श्रीदादी जी सेवा समिति की ओर से सेवा शिविर लगाया गया. दादी जी सेवा समिति के अध्यक्ष अनिल खेतान ने कार्यक्रम का संचालन किया. श्री रामेश्वर लाल नोपनी विद्या मंदिर के बच्चों ने बैंड पर अलग-अलग धुन प्रस्तुत किया. इस्कॉन की टीम ने हरे रामा, हरे कृष्णा संकीर्तन से भाव विभोर कर दिया. अग्रवाल समाज के लोग पगड़ी, दुपट्टा और महिलाएं पारंपरिक वस्त्र में शामिल हुईं.

बच्चों ने मन मोहा

संध्या में सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ, जिसमें बच्चों ने गीत, संगीत, नृत्य से अतिथियों का मन मोह लिया. अतिथियों के स्वागत में समाज की महिलाओं ने रंग-बिरंगे गुजराती वेश-भूषा में डांडिया प्रस्तुत किया. इसके अलावा पेंटिंग, निबंध लेखन आदि प्रतियोगिता हुई. महामंत्री रंजीत झुनझुनवाला ने वर्तमान कार्य समिति की प्रशंसा की और समाज को जोड़ने का संकल्प दोहराया.

समाज के पांच वरिष्ठ को मिला सम्मान

अग्रवाल समाज के पांच वरिष्ठ लोगों को सम्मानित किया गया. इसमें पुरुषोत्तम लाल गोयनका, राम रतन चूड़ीवाला, श्याम सुंदर अग्रवाल, इंदिरा अग्रवाल और निम्मी झुनझुनवाला शामिल थीं. समाज के उच्च प्रतियोगी परीक्षा में सफल 25 बच्चों को सम्मानित किया गया. लकी ड्रॉ के विजेता 21 महिलाओं को पुरस्कृत किया गया.

इस मौके पर ब्रह्मकुमारी अनीता दीदी, रूपाली दीदी, अशोक भिवानीवाला, मीडिया प्रभारी विनय डोकानिया, आशीष बाजोरिया, संजय जैन, राहुल झुनझुनवाला, नीरज भिवानीवाला, अमरनाथ चमड़िया, आनंद झुनझुनवाला, नरेश खेमका, चिंटू भिवानीवाला, विकास झुनझुनवाला, महिला समिति से प्रभा कोटार्यवाल , रश्मि केडिया, नीतू झुनझुनवाला, नीलम डालमिया, नीता मुरारका, राखी झुनझुनवाला, ज्योति खेतान, बुलबुल खेमका, जिज्ञासा झुनझुनवाला, प्रियंका बाजोरिया, रोहिणी भिवानीवाला आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें