16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानिक सरकार घाट व आदमपुर बैंक कॉलोनी मार्ग अवरुद्ध, दीपनगर में नाव का सहारा

गंगा के जलस्तर में लगातार वृद्धि से शहरी क्षेत्र के गंगा से सटे मोहल्ले में बाढ़ का पानी घुस गया है. मानिक सरकार घाट व आदमपुर बैंक कॉलोनी मार्ग अवरुद्ध हो गया और राहगीरों का चलना मुश्किल हो गया है.

गंगा के जलस्तर में लगातार वृद्धि से शहरी क्षेत्र के गंगा से सटे मोहल्ले में बाढ़ का पानी घुस गया है. मानिक सरकार घाट व आदमपुर बैंक कॉलोनी मार्ग अवरुद्ध हो गया और राहगीरों का चलना मुश्किल हो गया है. दीपनगर घाट के समीप काली ठाकुर लेन झुग्गी-बस्ती में लोगों को नाव सहारा लेना पड़ रहा है.

सीएमएस स्कूल मैदान बना तालाब

शहरी क्षेत्र में गंगा के सटे मोहल्ले तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय परिसर,दीपनगर के समीप झुग्गी बस्ती, मानिक सरकार घाट, आदमपुर घाट, हनुमान घाट, बूढ़ानाथ मंदिर के नीचे मशानी काली परिसर एवं पार्क में पानी का स्तर बढ़ता ही जा रहा है. आदमपुर चौक समीप सीएमएस हाई स्कूल मैदान में इतना पानी बढ़ गया कि चारों तरफ तालाब का नजारा बन गया है. मैदान में बच्चों के खेलने व बुजुर्गों के टहलने की बजाय भैंस के नहाने का स्थल बन गया है. मवेशीपालक भी भैंसों को मैदान में छोड़कर बेफिक्र नजर आ रहे हैं.

आदमपुर घाट रोड व बैंक कॉलोनी मार्ग में बाइकर्स को पार करना मुश्किल हो रहा है. सुबह से शाम तक 12 युवाओं की गाड़ी खराब हो गयी. सैलेंसर में पानी घुस गया.निचले इलाकों सखीचंद घाट, मोहनपुर, साहेबगंज, नाथनगर के लालूचक, श्रीरामपुर, शंकरपुर दियारा क्षेत्र में पानी बढ़ने से कटाव का खतरा बढ़ गया. दीपनगर के सामाजिक कार्यकर्ता मनोज गुप्ता ने बताया कि कि दीपनगर, मानिक सरकार घाट व आदमपुर घाट में सैकड़ों परिवार के बीच दहशत है. एक बार फिर जिलाधिकारी, प्रमंडलीय आयुक्त व नगर आयुक्त से बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत कार्य की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें