Bhagalpur news टेलीफोन सलाहकार समिति के सदस्य बने मनीष कुमार
मनीष कुमार नागर को भागलपुुर टेलीफोन सलाहकार समिति का सदस्य (टीएसी) के रूप में मनोनीत
भागलपुर सांसद अजय कुमार मंडल और संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की ओर से भोजूटोल गांव के शंकर शर्मा के पुत्र सह जदयू के मनीष कुमार उर्फ मनीष कुमार नागर को भागलपुुर टेलीफोन सलाहकार समिति का सदस्य (टीएसी) के रूप में मनोनीत किया है. मनीष को मनोनयन का पत्र बीएसएनएल के चेयरमैन सह प्रबंध निदेशक नयी दिल्ली की ओर से जारी किया गया है. मनीष ने सांसद और दूरसंचार विभाग का आभार जताया है. जदयू नेता रणजीत कुमार मंडल ने मनीष को बधाई देते हुए कहा कि दूरसंचार क्षेत्र के सेवाओं में आवश्यक सुधार के मुद्दे को उचित मंच पर रखेंगे. मनोनयन पर अनिल पटेल, प्रमोद नागर, वीरेंद्र सिंह कुशवाहा, नागर महासभा के कार्यकारी अध्यक्ष चंदेश्वर शर्मा, प्रो अशोक सिंह, वशिष्ठ यादव, अग्निदेव गोस्वामी, रंजीत मंडल, यमुना दास, सरवर अली, अजीत नागर ने बधाई दी.
रंगदारी नहीं देने पर मारपीट, पांच घायल, दोनों पक्षों से केस दर्ज
पीरपैंती एकचारी थानाक्षेत्र के गोबराही दियारा में मंगलवार को फसल लगाने को लेकर रंगदारी मांगने पर दो पक्षों में मारपीट हो गयी. जिसमें एक पक्ष से एक व दूसरे पक्ष स चार लोग घायल हो गए. घटना की जानकारी प्राप्त होते ही थानाध्यक्ष शैलश कुमार सदलबल घटनास्थल पहुंचे,व घायलों को इलाज के लिए भेज दिया. इस संबंध में एक पक्ष से छोटेलाल यादव ने व दूसरे पक्ष से श्यामलाल यादव के आवेदन पर मामला दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.एनएच-80 निर्माण को लेकर हटाया गया अतिक्रमण
कहलगांव एनएच-80 से कहलगांव नगर पंचायत क्षेत्र में मंगलवार को कार्यपालक पदाधिकारी ज्योति कुमारी के नेतृत्व में एनएच किनारे से अतिक्रमण हटाया गया. लगातार कई दिनों से नप प्रशासन की ओर से कहलगांव श्हर के फुटकर दुकानदारों में माईकिंग करायी गयी थी. फुटकर दुकानदार अपने सामान को समेटना प्रारंभ कर दिया था. मंगलवार को कार्यपालक पदाधिकारी ने नप प्रशासन के साथ मिल कर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया, तो सभी अपना अपना सामान समेट एनएच-80 के किनारे को खाली कर दिया. उन्होंने बताया कि यह अभियान संभावित मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर है. एनएच-80 के संवेदक के आवेदन के आलोक में वरीय पदाधिकारी के निर्देशन में अभियान चलाया जा रहा है. यह अभियान लगातार कहलगांव में चलेगा. इसका पालन नही करने पर संबंधित लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है