मंजूषा कला प्रशिक्षण केंद्र एवं कला सागर सांस्कृतिक संगठन ने मिलकर मतदाताओं को किया जागरूक
लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने को लेकर मंजूषा कला प्रशिक्षण केंद्र एवं कला सागर सांस्कृतिक संगठन ने संयुक्त रूप से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया.
वरीय संवाददाता, भागलपुर
लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने को लेकर मंजूषा कला प्रशिक्षण केंद्र एवं कला सागर सांस्कृतिक संगठन ने संयुक्त रूप से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया. मंजूषा गुरु मनोज कुमार पंडित के नेतृत्व में इस अभियान के तहत नुक्कड़ नाटक कर मतदाताओं को जागरुक किया गया. इसमें टीवी अंग प्रदेश, गंगा घाट विकास समिति, माया तेतर लोक सेवा संस्थान, हिंद युवा शक्ति, रंगम जन जनसांस्कृतिक मंच, किंडर गार्डन किड्स प्ले स्कूल का सहयोग सहयोग रहा है. अभियान में प्रतिभागी सुमना, अमन सागर, काशी कांत सिंह, रंजीत रजक, कविता देवी, रश्मि सिंह ,नीतू कुमारी, अर्चना कुमारी, खुशबू सिंह, रमेश पंडित, अर्पणा कुमारी, पूनम देवी, बेबी देवी, नितिन कुमारी, पूजा झा, सुप्रिया कुमारी, सुरभि सुमन, अर्पणा कुमारी, सोनी देवी, करुणा कुमारी व अन्य ने हिस्सा लिया और नारा लगाया कि पहले मतदान फिर जलपान, जात-पात और धर्म से ऊपर उठकर स्वच्छ और छवि के उम्मीदवार को चुनना है. अधिक से अधिक मताधिकार का प्रयोग करना है. नया भारत का निर्माण करना है. आओ हम सब मिलकर मतदान करें और देश कुछ सुंदर बनाएं. इस अवसर पर मंजूषा कला प्रशिक्षण केंद्र के प्राचार्य सुमना व अन्य थे.