18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गणतंत्र दिवस समारोह में मंजूषा कलाकार देंगे लोकनृत्य की प्रस्तुति

गणतंत्र दिवस समारोह में इस बार भागलपुर की दो टीम हिस्सा लेगी. इसे लेकर मंजूषा कला प्रशिक्षण केंद्र के कलाकारों ने तैयारी शुरू कर दी है.

गणतंत्र दिवस समारोह में इस बार भागलपुर की दो टीम हिस्सा लेगी. इसे लेकर मंजूषा कला प्रशिक्षण केंद्र के कलाकारों ने तैयारी शुरू कर दी है. जय मां भारती नृत्य उत्सव 2025 में कर्तव्य पथ नई दिल्ली पर भागलपुर के कलाकार बिहार की लोकनृत्य झिझिया की प्रस्तुति देंगे.

मंजूषा गुरु मनोज पंडित ने बताया कि इसमें भाग लेने के लिए संगीत नाट्य अकादमी के निमंत्रण पर मंजूषा कला प्रशिक्षण केंद्र बरारी के 15 कलाकारों ने तैयारी शुरू कर दी है. झिझिया लोकनृत्य कलाकार पहले भी गणतंत्र दिवस समारोह में भाग ले चुके हैं. झिझिया लोकनृत्य के कलाकार देवरिया में आयोजित संगीत नाट्य अकादमी द्वारा कला प्रभाव में भी अपनी नृत्य का जौहर दिखा चुके हैं. इसमें पल्लवी कुमारी, मानवी कुमारी, कशिश कुमारी, खुशबू कुमारी, पीट्टू कुमारी, खुशबू कुमारी, छाया कुमारी, सुरभि सुमन, सुप्रिया कुमारी, अंकिता कुमारी, काजल कुमारी, श्रुति राय, वैष्णवी कुमारी, साक्षी राय, प्रज्ञा भारती शामिल हैं.

बताया कि अंग और मिथिला के बॉर्डर इलाके की झिझिया नृत्य है, जिसमें अंग और मिथिला दोनों के संस्कृति की झलक दिखती है. मंजूषा कला प्रशिक्षण केंद्र के प्राचार्य सुमन ने बताया कि भागलपुर के लिए गर्व की बात है कि बिहार से इस बार छह टीम जा रही है, जिसमें भागलपुर की दो टीम शामिल है. नवीन सिंह कुशवाहा ने कहा कि हमारी संस्कृति सभ्यता को राष्ट्रीय स्तर पर प्रस्तुत करने वाले कलाकारों को गंगा घाट विकास समिति की ओर से सम्मानित किया जायेगा. मंजूषा कलाकार वीणा मिश्रा, बेबी देवी, सविता पाठक, पवन कुमार सागर, वर्षा कुमारी, प्रीति कुमारी, प्रीति झा, डॉ मनोज मीता, डॉ उलूपी झा, खुशबू कुमारी, काशीकांत सिंह ने बधाई दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें