Bhagalpur News. अंगिका महोत्सव 26 व 27 फरवरी को होगा, आवेदन आमंत्रित

कला संस्कृति व युवा विभाग और जिला प्रशासन की ओर से दोदिवसीय अंगिका महोत्सव का आयोजन 26 व 27 फरवरी को भागलपुर में होगा. आयोजन में लोक गीत, लोक नाट्य, लोक नृत्य, कवि गोष्ठी, अंगिका कविता-कहानी लेखन, किस्सागोई प्रतियोगिता के अलावा अन्य कई कार्यक्रमों का आयोजन होगा. उक्त कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए जिला कला व संस्कृति कार्यालय ने आवेदन आमंत्रित किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 22, 2025 9:53 PM

कला संस्कृति व युवा विभाग और जिला प्रशासन की ओर से दोदिवसीय अंगिका महोत्सव का आयोजन 26 व 27 फरवरी को भागलपुर में होगा. आयोजन में लोक गीत, लोक नाट्य, लोक नृत्य, कवि गोष्ठी, अंगिका कविता-कहानी लेखन, किस्सागोई प्रतियोगिता के अलावा अन्य कई कार्यक्रमों का आयोजन होगा. उक्त कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए जिला कला व संस्कृति कार्यालय ने आवेदन आमंत्रित किया है. जिला कला-संस्कृति पदाधिकारी अंकित रंजन ने बताया कि पांच फरवरी तक आवेदन किया जा सकेगा. समाहरणालय स्थित जिला कला व संस्कृति कार्यालय में आवेदन जमा होगा. इमेल आइडी dacobhagalpur@bihar.gov.in पर भी आवेदन भेजा जा सकता है.

सम्मेलन का होगा आयोजन

लोक गीत, लोक नाट्य, लोक नृत्य, पुस्तक विक्री व प्रदर्शनी, कवि गोष्ठी (अंगिका), पंचामृत कवि सम्मेलन (मगही, बज्जिका, भोजपुरी, मैथिली, अंगिका) में भागलपुर के स्थानीय युवा व वरिष्ठ कलाकार व साहित्यकार भाग लेंगे. आवेदन के आधार पर चयन समिति द्वारा चयन किया जायेगा. प्रस्तुति के लिए इच्छुक कलाकार व साहित्यकार अपना आवेदन दल प्रमुख व संगत कलाकारों का ब्योरा भेजेंगे.

प्रतियोगिता भी होगी

अंगिका कविता, कहानी लेखन व किस्सागोई प्रतियोगिता के लिए आवेदन के आधार पर चयन होगा. इसमें 35 वर्ष से कम आयु के युवा भाग लेंगे. इच्छुक प्रतिभागी अपनी कृति, अपनी विवरणी के साथ आवेदन करेंगे.

सम्मानित किये जायेंगे साहित्यकार

अंगिका के वरिष्ठ साहित्यकारों को राहुल सांकृत्यायन अंगिका साहित्य सम्मान से सम्मानित किया जायेगा. इसके लिए अनुशंसा के आधार पर चयन समिति द्वारा चयन किया जायेगा. प्रतिभागियों की न्यूनतम आयु 40 वर्ष निर्धारित की गयी है. इच्छुक आवेदक अंगिका के वरिष्ठ साहियकार की अनुशंसा ”राहुल सांकृयायन अंगिका साहित्य सम्मान” के लिए कर सकते हैं. अनुशंसा पत्र के साथ आवश्यक प्रमाण पत्र संलग्न करना जरूरी होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version