शहर के समीक्षा भवन में बुधवार को आयोजित एक प्रेस वार्ता में जिले के प्रभारी मंत्री सह बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह ने कहा कि नया भागलपुर बनाना उनका विजन है. इसके लिए अफसरों, कर्मियों को और संबंधित लोगों को ईमानदारी से काम करना होगा. ईमानदारी से काम नहीं करेंगे, लापरवाही करेंगे, गड़बड़ी करेंगे तो निश्चित रूप से जेल जाना होगा. मंत्री ने कहा कि अपराध के ग्राफ में काफी कमी आयी है, लेकिन बात सामने आयी है कि जो भी आपराधिक वारदात हो रहे हैं, उसमें 60 फीसदी से अधिक मामलों में अपराध का कारण जमीन विवाद रहता है. ऐसी स्थिति में जमीन विवाद को समय से पहले निपटान के लिए विस्तृत कार्ययोजना तैयार की गयी है. भूमि के सर्वे का कार्य शुरू कर दिया गया है. सूबे में 10,888 कर्मियों को आज ही नियुक्ति पत्र दिया गया है. आये दिन जमीन विवाद के मामलों में काफी कमी आयी है.
शहर के लोगों को होगी पाइप लाइन से गैस की आपूर्ति
मंत्री ने कहा कि जल्द ही शहर के लोगों को पाइप लाइन से गैस की आपूर्ति की जाएगी. जमीन की समस्याओं को सुलझाया जाएगा. मानसून के बाद गैर पाइपलाइन के कार्य को गति मिलने की उम्मीद है. चुनाव से पूर्व सीएम ने जनसंवाद यात्रा की थी. इस दौरान उनके समक्ष जनता की ओर से सड़क निर्माण कराने की मांग लोगों ने की थी. लोगों की मांग पर किये गये 80 फीसदी सड़कों का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है. जबकि, बांकी का निर्माण कार्य भी जल्द ही पूर्ण हो जाएगा.बार-बार सड़क पर खोदाई को लेकर मंत्री गंभीर
शहर में इन दिनों देखा जा रहा है कि बनी बनायी सड़क पर जलापूर्ति योजना के तहत बार-बार खोदाई कार्य किया जा रहा है. मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार सिर्फ उखाड़ने और गाड़ने में विश्वास नहीं रखती है. इस तरह की समस्या क्यों आ रही है. इस पर वे पहल करेंगे. मंत्री ने नल-जल योजना के बाबत कहा कि जिन जगहों पर पेयजलापूर्ति योजना नहीं पहुंची है, वहां भी जल्द से जल्द लोगों को इस योजना का लाभ दिया जाएगा. भागलपुर में बड़े पैमाने पर सड़क निर्माण का कार्य होना है. मंत्री ने कहा कि विभिन्न विभागों से समीक्षा के दौरान उन्होंने वृद्धा पेंशन, पीएचईडी, सड़क निर्माण करने वाले सभी विभागों, शिक्षा विभाग आदि अन्य विभागों की योजनाओं की समीक्षा की गयी है. इस दौरान सभी विभागों को एक सप्ताह से 15 दिन के समय के साथ टास्क दिया गया है.
कांवरिया को नहीं हो परेशानी, यह है पहली प्राथमिकता
प्रभारी मंत्री श्री सिंह ने कहा कि श्रावणी मेला में बड़े पैमाने पर व्यापार होता है. वे व्यापार को बढ़ाने की दिशा में कार्य करेंगे. मंत्री ने कहा कि लेकिन उनकी पहली प्राथमिकता यह है कि सुलतानगंज से देवघर जाने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की परेशानी न हो. इसके लिए उन्होंने अधिकारियों से बात चीत है. कल वे सुलतानगंज पहुंच कर चल रही तैयारियों की समीक्षा करेंगे.सनातनियों से माफी मांगे राहुल गांधी
मंत्री संतोष कुमार सिंह ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सदन में अनाप-शनाप भाषण दे कर सनातनी हिन्दुओं का अपमान किया है. उन्होंने राहुल गांधी से माफी मांगने की मांग की. सनातनियों का अपमान किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि जनता के समक्ष राहुल का दोहरा चरित्र सामने आ गया है. राहुल को वोट देने वाले ठगे महसूस कर रहे हैं. नीट पेपर लीक पर मंत्री ने कहा कि एक भी दोषी बचेगा नहीं, हमारी सरकार छात्र हित में गंभीर है. पेपर लीक करने वालों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी.
मंत्री की समीक्षा बैठक में विधायकों ने उठाया सवाल
मंत्री की समीक्षा बैठक में बिहपुर विधानसभा के विधायक ई कुमार शैलेंद्र ने सवाल उठाया कि इन दिनों नवोदय विद्यालय हो कर एक रास्ता बना दिया गया है. जो नवोदय विद्यालय की सुरक्षा की दृष्टिकोण से ठीक नहीं है. जबकि बैठक में कहलगांव के विधायक पवन कुमार यादव और पीरपैंती के विधायक ई ललन पासवान ने निजी स्कूलों में आरटीई कानून के तहत नामांकन नहीं लिये जाने की शिकायत की. जिसे प्रभारी मंत्री ने संबंधित अधिकारियों के संज्ञान में दिया. दूसरी तरफ पीरपैंती में पहाड़ की खुदाई के बाद पत्थर और मिट्टी का भी हिसाब मांगा गया. पीरपैंती के एक स्कूल के रास्ते की चर्चा करने पर डीईओ से पूछा गया लेकिन उन्होंने कहा कि उन्हें मामले की जानकारी नहीं है, वे मार्च माह में ही यहां आये हैं. जिस पर उन्हें मामले की जानकारी लेने का निर्देश दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है