समकालीन अभियान में कई आरोपित गिरफ्तार
नवगछिया पुलिस ने समकालिन अभियान में कई आरोपितों को गिरफ्तार किया है
नवगछिया पुलिस ने समकालिन अभियान में कई आरोपितों को गिरफ्तार किया है. एसपी नवगछिया के निर्देशन में नवगछिया पुलिस जिला के समकालिन अभियान के तहत डीएसपी नवगछिया मनोज कुमार सुमन, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नवगछिया ओम प्रकाश व प्रशिक्षु डीएसपी मो इतेखार अहमद अंसारी के नेतृत्व में दो टीम का गठन किया गया. पुलिस ने औलियाबाद से तीन आरोपित को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपित अमित सिंह, सरोज दास, मो. बब्लू को गिरफ्तार किया. तीनों आरोपित के खिलाफ अपर जिला व सत्र न्यायाधीश द्वूतिय के न्यायालय से वारंट निर्गत था. पुलिस ने तीनों आरोपित को जेल भेज दिया गया. वहीं अठगामा से मो अजीम, मो बाबर को गिरफ्तार किया है. आरोपित के खिलाफ अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी द्वितीय के न्यायालय से वारंट निर्गत था. पुलिस ने दोनों आरोपित को जेल भेज दिया है. पुलिस ने ईस्माइलपुर के कमलाकुंड के कांटीधार से चार वारंटी संजय यादव, सुरेश यादव, ब्रजेश यादव व विपिन यादव को गिरफ्तार किया. चारों आरोपित का अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी तृतीय न्यायालय से वांरट निर्गत था. पुलिस ने चारों आरोपित को जेल भेज दिया गया है. नवगछिया थाना पुलिस ने मुसहरी पट्टी से वारंटी बब्लू रिक्यासन, बौकू रिक्यासन को गिरफ्तार किया है. खरीक थाना पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ शाहजहां बाइक गैरेज से एक आरोपित को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपित बिहपुर थाना के गौरीपुर निवासी मनोहर कुमार के रूप में हुई है. परबत्ता थाना की पुलिस ने शराब के नशे में साहू परबत्ता के रंजीत कुमार को गिरफ्तार किया है.
गोपालपुर प्रखंड कार्यालय में इंदिरा गांधी की जयंती मनायी गयी
गोपालपुर प्रखंड में मंगलवार को लत्तीपाकर स्थित कार्यालय में स्वतंत्र भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री की जयंती अजय कुमार सिंह निषाद की अध्यक्षता में धूमधाम से मनायी गयी. अध्यक्षीय भाषण में उनके कार्यों की विस्तृत रूप से चर्चा की गयी व उनके बताये मार्ग पर चलने का संकल्प लिया गया. मौके पर वाल्मीकि कुंवर, अजय कुमार मंडल, संजय कुमार सिंह, अकबर अली, अखिलेश ठाकुर, घनश्याम मंडल, जब्बार, दीपक कुमार सिंह मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है