छह माह में कई कई मरे, घटना की पुनरावृति से सहमे रहते हैं लोग
Bhagalpur News आमापुर एनएच-80 मुख्य मार्ग पर सोमवार को सड़क हादसे में छह लोगों की मौत कई अनसुलझे सवाल खड़े कर रहे हैं.
घोघा. आमापुर एनएच-80 मुख्य मार्ग पर सोमवार को सड़क हादसे में छह लोगों की मौत कई अनसुलझे सवाल खड़े कर रहे हैं. प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से सड़क हादसे के कई जिम्मेदार हैं. अब तक सभी जिम्मेदार मौन हैं. घोघा थाना प्रभारी अजीत कुमार ने बताया कि फर्द बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर हाइवा को जब्त कर लिया गया. मौके से ड्राइवर फरार हो गया था. सहयोग : घटना के बाद स्थानीय लोगों की भूमिका सराहनीय रही. स्थानीय लोगों के अनुसार राजकुमार मंडल, ब्रजेश मंडल, उमेश मंडल, भीम मंडल, राजेंद्र ठाकुर, रवि मंडल, उमेश ठाकुर कुल छह शव को निकाला व समय पर मदद के लिए पहुंच गये और अपने स्तर से काफी सहयोग किया. यह लोग यदि नहीं होते तो शायद यह तीन घायल भी मृतकों की श्रेणी में शामिल होते. घटना के काफी देर बाद पुलिस पहुंची. शव बरामदगी के अंतिम 30 मिनट पहले कहलगांव एसडीपीओ शिवानंद सिंह पहुंचे. कारण : एनएच-80 सड़क चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है. कई जगह निर्माणधीन सड़क हादसे का कारण बन रहे हैे, तो कही अतिक्रमण कर सड़क पर मक्का सुखाया जा रहा है, जो भारी वाहनों के परिचालन को काफी हद तक प्रभावित करते हैं. वन-वे परिचान की मजबूरी में भारी वाहन अक्सर असंतुलित हो रहे हैं. शंकरपुर से त्रिमुहान के बीच निजी वाहन मालिकों ने भी ट्रैक्टर व अन्य वाहन सड़क पर खड़े कर रखते हैं, जिससे कई बार हादसा हो चुका है. अन्य कारणों में निर्माणाधीन सड़कों पर मिट्टी, फ्लाई ऐश की ढुलाई से हमेशा धूल का गुब्बार छाया रहता है. धूल के कारण भी असंतुलित होकर अब तक एक दर्जन से ज्यादा भारी वाहन पलट चुके हैं और कई मौत हो चुकी है. लापरवाही : सड़क निर्माण कंपनी दो वर्षों से कार्य कर रही है, लेकिन शंकरपुर से त्रिमुहान के बीच लगभग छह किलोमीटर के दायरे में वन-वे भी पूरी तरह से नहीं बना सका. हर जगह आधी अधूरी ढलाई वाहन परिचालन को प्रभावित कर रहा है. अक्सर इस वजह से भी कई बार वाहन पलट चुके हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है