Bhagalpur News : ओपीडी के कई कक्ष रहे बंद, मरीज हुए परेशान
मायागंज अस्पताल के ओपीडी में शनिवार को इलाज के लिए मरीजों को काफी इंतजार करना पड़ा. ओपीडी के हड्डी रोग से जुड़े चेंबर में डॉक्टर 09.45 बजे पहुंचे.
मायागंज अस्पताल के ओपीडी में शनिवार को इलाज के लिए मरीजों को काफी इंतजार करना पड़ा. ओपीडी के हड्डी रोग से जुड़े चेंबर में डॉक्टर 09.45 बजे पहुंचे. यहां पर कर्मचारी नौ बजे पहुंचे थे. जबकि कई मरीज पर्ची कटा कर सुबह साढ़े आठ बजे से चेंबर के आगे कतार में लग गये थे. वहीं प्लास्टर रूम में कर्मचारी 10 बजे तक नहीं पहुंचे थे. रूम नंबर 51 यानी नेत्र ओपीडी सुबह साढ़े नौ बजे तक बंद रहा. सवा दस बजे तक इस ओपीडी में डॉक्टरों का पता नहीं था. बीपी-शुगर जांच कक्ष पर सुबह साढ़े नौ बजे तक ताला लटका हुआ था. जांच करनेवाले कर्मी सुबह 10.15 बजे तक नहीं दिखे. मामले पर अस्पताल अधीक्षक डॉ राकेश कुमार ने बताया कि ओपीडी को सुबह आठ बजे तक खोलना है. वहीं नौ बजे से मरीजों का इलाज हर हाल में शुरू करना है. यह जिम्मेदारी ओपीडी के हेल्थ मैनेजर की है. इसको लेकर हेल्थ मैनेजर से जवाब तलब किया जायेगा.
सोमवार से डीएसटी लैब में जांच शुरू होगी
मायागंज अस्पताल के कल्चर एंड डीएसटी लैब में एमडीआर टीबी मरीजों के सैंपल की जांच सोमवार से शुरू हो सकती है. यहां पर दो लैब टेक्निशियन की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है. माइक्रोबायोलॉजी विभाग के प्रभारी अध्यक्ष डॉ कुमार अमरेश ने पत्र लिखकर यह जानकारी अस्पताल अधीक्षक को दी. वहीं यहां पर लगे एसी को ठीक कर दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है