प्रतिनिधि, नवगछिया
पुलिस अधीक्षक पूरण कुमार झा ने विधि व्यवस्था ठीक करने के लिए कई पुलिस पदाधिकारी को इधर उधर किया है. पुअनि अमित कुमार को विधि व्यवस्था खरीक थाना से नवगछिया थाना अनुसंधान इकाई में भेजा है. पुअनि मनीष कुमार इस्माइलपुर थाना के अनुसंधान इकाई से बिहपुर थाना अनुसंधान इकाई भेजा गया है. मनीष कुमार दो को आदर्श थाना अनुसंधान इकाई से गोपालपुर थाना अनुसंधान इकाई भेजा गया है. पुअनि अजीत कुमार एक को बिहपुर थाना अनुसंधान इकाई से झंडापुर थाना अनुसंधान इकाई भेजा गया है . पुअनि अजीत कुमार दो गोपालपुर थाना विधि व्यवस्था से खरीक थाना अनुसंधान इकाई भेजा गया है. पुअनि रंजीत कुमार को परवत्ता थाना अनुसंधान इकाई से इस्माइलपुर थाना अनुसंधान इकाई भेजा गया है. पुअनि सुजीत कुमार शर्मा को बिहपुर थाना विधि व्यवस्था से परबत्ता थाना अनुसंधान इकाई भेजा गया है. पुअनि धर्मवीर कुमार को झंडापुर थाना विधि व्यवस्था से बिहपुर थाना अनुसंधान इकाई भेजा गया है. पुअनि प्रतिमा कुमार को आदर्श थाना नवगछिया विधि व्यवस्था से गोपालपुर थाना अनुसंधान इकाई भेजा गया है. पुअनि अर्चना कुमारी सोशल मीडिया सेल एवं महिला थाना से आदर्श थाना नवगछिया अनुसंधान इकाई भेजा गया है. पुअनि साक्षी सिंह को अपर थानाध्यक्ष महिला थाना से आदर्श थाना नवगछिया अनुसंधान इकाई भेजा गया है. पुअनि खुशबु कुमारी को महिला थाना अनुसंधान इकाई से अपर थानाध्यक्ष अनुसंधान महिला थाना का बनाया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है