एनसीसी दिवस पर साइकिल रैली सहित कई कार्यक्रम हुए

एनसीसी ग्रुप की सभी इकाइयों के तत्वावधान में रविवार को 76वां एनसीसी दिवस मनाया गया. इस अवसर पर अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 24, 2024 9:04 PM

एनसीसी ग्रुप की सभी इकाइयों के तत्वावधान में रविवार को 76वां एनसीसी दिवस मनाया गया. इस अवसर पर अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. जानकारी के अनुसार 35 बिहार बटालियन एनसीसी द्वारा आयोजित साइक्लोथॉन का आयोजन किया गया था. साइकिल रैली 20 नवंबर को पूर्णिया से शुरू होकर अररिया, मधेपुरा, सुपौल, नवगछिया होते हुए टीएनबी कॉलेज पहुंच कर समाप्त हुआ. कॉलेज स्टेडियम में ऑफ सिटिंग ग्रुप कमांडर एनसीसी ग्रुप हेडक्वार्टर भागलपुर के कर्नल मनीष वर्मा ने कॉलेज में साइकिल रैली को फ्लैग इन किया. इसमें कैडेट लक्ष्मी, कमल, पूनम, रिमझिम, सुनीता, किरण, गुलशन, आमिर, ऋषभ, प्रशांत, प्रिया व मोनू आदि शामिल हुये. उक्त कैडेट कर्नल अमित अहलावत, नायब सूबेदार विपिन गुरुंग व हवलदार अवधेश कुमार के नेतृत्व में रैली निकाली गयी. ————— साइकिल रैली से दिया एकता व देशभक्ति संदेश – साइकिल रैली के माध्यम से एकता व देशभक्ति का संदेश दिया. समापन समारोह के अवसर पर कॉलेज स्टेडियम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. कॉलेज के एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट डॉ देवाशीष ने स्वागत गीत से कार्यक्रम की शुरुआत की. इस अवसर पर एनसीसी के कैडेट्स ने सामूहिक नृत्य, नुक्कड़ नाटक, सामूहिक गीत आदि प्रस्तुति देकर कार्यक्रम में शमा बांध दिया. कार्यक्रम में अंकिता रानी, सार्जेंट मुस्कान कुमारी, कैडेट सोनाली, यूओ आयुष यादव, आशिका, वैष्णवी, संध्या, जिया, मुस्कान, कोमल, शिवानी, अमन, सूरज, रवि, तुलसी, आदि ने भाग लिया. इससे पहले 4 बिहार बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल विकास मंडल ने डॉ देवाशीष को मोमेंटो देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में सूबेदार मेजर गुरमीत सिंह की अहम भूमिका रही. ———————- रक्तदान शिविर का आयोजन एनसीसी दिवस के मौके पर 4 बिहार बटालियन के बैनर तले जवाहरलाल मेडिकल कॉलेज व एचडीएफसी बैंक द्वारा कॉलेज में ही रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस अवसर पर आर्यन कुमार, आयुष यादव, विश्वजीत, साहिल, राज शुक्ला, अक्षय कुमार, रोशनी, मुस्कान, सुरभि, मिस्टर आदि करीब 30 से ज्यादा लोगों ने रक्तदान किया. उन सभी को मौके से प्रमाण पत्र भी दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version