कई हड़ताली शिक्षक काम पर लौटे
भागलपुर : समान काम समान वेतन की मांग पर हड़ताल पर डटे जिले के मध्य व प्राथमिक विद्यालय के कई शिक्षक शनिवार को काम पर लौट आये. जिला शिक्षा कार्यालय की स्थापना शाखा से सूचना मिली कि शनिवार को बिहपुर प्रखंड के एकमुश्त 312 शिक्षकों ने योगदान दिया. जिला शिक्षा कार्यालय के अनुसार शुक्रवार को […]
भागलपुर : समान काम समान वेतन की मांग पर हड़ताल पर डटे जिले के मध्य व प्राथमिक विद्यालय के कई शिक्षक शनिवार को काम पर लौट आये. जिला शिक्षा कार्यालय की स्थापना शाखा से सूचना मिली कि शनिवार को बिहपुर प्रखंड के एकमुश्त 312 शिक्षकों ने योगदान दिया. जिला शिक्षा कार्यालय के अनुसार शुक्रवार को अपर मुख्य सचिव आरके महाजन की अपील पर जिले के अन्य प्रखंडों के शिक्षकों ने हड़ताल की समाप्ति कर दी है. 15 अप्रैल से अब तक बिहपुर मे 354, नवगछिया में 21, खरीक 82, गोराडीह 25, सुल्तानगंज 45 समेत अन्य प्रखंडों के शिक्षकों ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में रिपोर्ट किया.
जिला शिक्षा कार्यालय से सूचना मिली कि प्राथमिक व मध्य विद्यालय के करीब सात हजार हड़ताल पर गये थे. अब तक प्राथमिक व मध्य विद्यालय के डेढ हजार शिक्षक काम पर लौटे. काम पर लौटे एक शिक्षक ने बताया कि आंदोलन का नेतृत्व कर रहे शिक्षक नेता ड्यूटी कर रहे हैं. उनके अटेंडेंस की प्रति वाट्सएप पर वायरल हो चुकी है. वहीं कोरोना से दुनिया परेशान है. ऐसे मे शिक्षकों को फिलहाल अपनी ड्यूटी पर लौटकर कोरोना संक्रमण से निपटने में सरकार की मदद करनी चाहिए. हालांकि योगदान किये शिक्षकों ने बताया कि महामारी खत्म होने के बाद अपनी मांग को सरकार के सामने जरूर रखेंगे.