Indian Railways: यूपी में रेल ट्रैक दोहरीकरण से पूर्व बिहार आनेवाली कई ट्रेनें रद्द, देखे पूरी लिस्ट

Indian railways/IRCTC News: यूपी में रेल ट्रैक दोहरीकरण को लेकर पूर्व बिहार आनेवाली कई ट्रेनें रद्द कर दी गयी हैं. मालूम हो कि मुरादाबाद मंडल के सीतापुर कैंट-रोजा के बीच ट्रैक दोहरीकरण का कार्य चल रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 1, 2022 2:04 PM

Indian Railways Update: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद मंडल स्थित सीतापुर और रोजा के बीच ट्रैक दोहरीकरण के कार्य का असर पूर्वी बिहार आनेवाली या इधर से गुजरनेवाली ट्रेनों पर भी पड़ा है. छह ट्रेनों को निरस्त किया गया है. जबकि, छह ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है.

जानकारी के मुताबिक, मुरादाबाद रेल मंडल ने रोजा-सीतापुर के बीच ट्रैक दोहरीकरण को लेकर तीन अप्रैल से 11 अप्रैल तक 26 ट्रनों का संचालन बंद कर दिया है. वहीं, नौ ट्रेनों को बदले हुए मार्ग से चलाये जाने की बात कही है. इसका असर पूर्वी बिहार की 12 ट्रेनों पर भी पड़ा है.

सीतापुर-रोजा के बीच ट्रैक दोहरीकरण को लेकर नॉन इंटरलॉकिंग के अंतिम दिन मुख्य रेल सुरक्षा आयुक्त नवनिर्मित दोहरीकरण ट्रैक का निरीक्षण करेंगे. इसके बाद उनकी मंजूरी मिलने पर सीतापुर-रोजा रूट पर ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया जायेगा. माालूम हो कि सीतापुर कैंट और रोजा के बीच रेल ट्रैक दोहरीकरण का काम पिछले तीन वर्षों से चल रहा है.

सीतापुर कैंट-रोजा रूट पर 80 किमी के सेक्शन को तीन हिस्सों में बांट कर कार्य किया जा रहा है. सीतापुर कैंट- रोजा के बीच छह स्टेशनों तक ट्रैक दोहरीकरण का काम पूरा हो चुका है. साथ ही ट्रेन परिचालन शुरू कर दिया गया है. महोली, हेमपुर और नेरी में भी ट्रैक दोहरीकरण का काम पूरा हो गया है. तीन स्टेशनों की दोहरीलाइन को मुख्य रेललाइन से जोड़ने और सिग्नल की व्यवस्था को लेकर तीन अप्रैल से 11 अप्रैल तक काम किया जायेगा.

निरस्त ट्रेनों की सूची

ट्रेन नंबर : कहां से कहां तक, रद्द की अवधि

15529 : सहरसा-आनंद विहार, 6 अप्रैल

155230 : आनंद विहार-सहरसा, 7 अप्रैल

15531 : सहरसा-अमृतसर, 3 और 10 अप्रैल

15532 : अमृतसर-सहरसा, 4 और 11 अप्रैल

04653 : न्यू जलपाईगुड़ी से अमृतसर, 8 अप्रैल

04654 : अमृतसर से न्यू जलपाईगुड़ी, 6 अप्रैल

रूट में बदलाव

ट्रेन नंबर : कहां से कहां तक, बदलाव की अवधि

15621 : कामाख्या-आनंद विहार, 7 अप्रैल

15622 : आनंद विहार-कामाख्या, 8 अप्रैल

15655 : कामाख्या-श्रीमाता वैष्णो देवी, 3 और 10 अप्रैल

15656 : श्रीमाता वैष्णो देवी-कामाख्या, 6 अप्रैल

12407 : न्यू जलपाईगुड़ी-श्रीमाता वैष्णो देवी, 6 अप्रैल

12408 : न्यू जलपाईगुड़ी-अमृतसर, 8 अप्रैल

Next Article

Exit mobile version