प्रेमी के साथ कमरे में पकड़ी गयी विवाहिता, हाई वोल्टेज ड्रामा
विवाहिता अपने प्रेमी के साथ पकड़ायी
तिलकामांझी थाना क्षेत्र के विक्रमशिला कॉलोनी के समीप मंगलवार दोपहर कुछ लोगों ने एक विवाहित महिला को उसके प्रेमी के साथ पकड़ लिया. इसके बाद मौके पर हाई वाेल्टेज ड्रामा शुरू हो गया. देखते ही देखते लोगों की भीड़ जमा हो गयी. इस बात की जानकारी पाकर तिलकामांझी पुलिस भी मौके पर पहुंची. और पकड़े गये प्रेमी सहित महिला और उसके बच्चे को लेकर थाना पहुंची. थाना पहुंचने पर महिला ने बताया कि वह संतोष कुमार से प्रेम करती है और अब अपने पति को छोड़ अपने बच्चे के साथ अपने प्रेमी के साथ रहना चाहती है. वहीं थाना में मौजूद संतोष ने महिला को साथ रखने से साफ इंकार कर दिया. संतोष ने बताया कि अगर उसकी प्रेमिका अपने बच्चे को छोड़ कर उसके पास रहना चाहती है तो वह उसे स्वीकार करेगा. इधर मामले को लेकर पुलिस ने दोनों के परिजनों को थाना बुलाया. देर शाम तक मामले में थाना में लड़की के मायके वाले और ससुराल वालों के बीच ड्रामा चलता रहा. कार्यकर्ता सम्मेलन में आये सदस्य की बाइक चोरी जोगसर थाना क्षेत्र के लाजपत पार्क में विगत 30 नवंबर को जदयू पार्टी की ओर से आयोजित कार्यकर्ता सम्मलेन के दौरान चोरी हुई बाइक के मामले में केस दर्ज कराया गया है. मामले में क्षेत्र के गोनर लाल लेन निवासी पार्टी के कार्यकर्ता विजय कुमार राम ने बताया कि वह दोपहर करीब दो बजे सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे थे. आधे घंटे में कार्यक्रम से निकलने के बाद जब वह पार्किंग स्थल पहुंचे तो उनकी बाइक वहां से गायब थी. हबीबपुर में शराबी गिरफ्तार हबीबपुर पुलिस ने सोमवार रात गश्ती के दौरान शराब के नशे में हंगामा कर रहे एक युवक को पकड़ लिया. थाना लाकर की गयी अल्कोहल टेस्ट में उसके शराब पीने की पुष्टि हुई. जिसके बाद उसे मंगलवार को कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत किया गया. मामले में गिरफ्तार किया गया अभियुक्त दाउदवाट चौक निवासी पियुष कुमार उर्फ राजा है. थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर पंकज राउत ने इसकी पुष्टि की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है