विवाहिता की ससुराल वालों ने की हत्या

दहेज में दो लाख रुपये नहीं देने पर विवाहिता रीना देवी (20) की हत्या कर शव को नदी में फेंक देने का मामला प्रकाश में आया है

By Prabhat Khabar Print | June 30, 2024 2:09 AM

शाहकुंड थाना क्षेत्र के बेलथू गांव में दहेज में दो लाख रुपये नहीं देने पर विवाहिता रीना देवी (20) की हत्या कर शव को नदी में फेंक देने का मामला प्रकाश में आया है. विवाहिता रीना देवी के भाई जगदीशपुर थाना क्षेत्र छोटी जोगीबीर गांव के रामसेवक कुमार ने 10 लोगों पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है. विवाहिता के भाई ने दर्ज प्राथमिकी में कहा कि बहन रीना देवी की शादी दो वर्ष पूर्व बेलथू गांव के जसवंत कुमार से हुई थी. शादी के बाद से ससुराल पक्ष के लोग दहेज में दो लाख रुपये और देने की मांग करते थे. ससुराल पक्ष के इस मांग की सूचना विवाहिता मायका में देती थी. मायका वालों ने दहेज की रकम देने में असमर्थता जतायी, तो ससुराल पक्ष के लोगों ने विवाहिता से मारपीट और जान मारने की धमकी दी. ससुराल पक्ष के इस हरकत से विवाहिता डरी सहमी रहती थी. दहेज लोभियों ने विवाहिता की हत्या कर शव को छिपा दिया है. विवाहिता का ननिहाल बेलथू गांव मेंं ही है. विवाहिता के भाई ने पति जसवंत कुमार, परिजन शशि कपूर, राज कपूर, ऋषि कपूर, दिलखुश कुमार, सकलदेव महतो सहित 10 लोगों पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है. विवाहिता की हत्या के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था. शाहकुंड पुलिस ने सघन छापेमारी के बाद देर शाम बेलथू गांव के समीप नकटी पुल के नदी से विवाहिता का शव बरामद किया है. थानाध्यक्ष जयनाथ शरण ने बताया कि शव को नदी से बरामद किया गया है. हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी है.

एजीएम को तौल कर अनाज देने का एसडीओ का निर्देश

कहलगांव अनुमंडल कार्यालय के सभागार में शनिवार को एसडीओ अशोक कुमार मंडल की अध्यक्षता में कहलगांव अनुमंडल स्तरीय खाद्य आपूर्ति को से संबंधित अनुश्रवण समिति की बैठक हुई. बैठक में समिति के सदस्यों ने पीडीएस दुकानदारों को एसएफसी गोदाम से कम व घटिया अनाज मिलने का मुद्दा उठाया. इस पर एसडीओ ने गोदाम प्रबंधकों को चेतावनी दी कि किसी भी सूरत में डीलरों को अनाज की बोरी तौल कर दी जाए. कम अनाज देने की शिकायत मिली, तो संबंधित गोदाम प्रबंधक पर कार्रवाई की जायेगी. बैठक में ई केवाईसी सभी उपभोक्ताओं का शत-प्रतिशत कराने का निर्देश दिया गया. एसडीओ ने तीनों प्रखंडों के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को पीडीएस दुकान की निरंतर जांच करने का निर्देश दिया. जिप सदस्य नजनी नाज ने माधोपुर बथानी में पीडीएस दुकान नहीं होने से आम लोगों की हो रही परेशानी का मुद्दा उठाया. एसडीओ ने बताया कि रोस्टर तैयार कर जिला को भेज दिया गया है. जल्द विज्ञापन प्रकाशित कर डॉलर की नियुक्ति की जायेगी. बैठक में सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्यामसुंदर कुमार, तीनों प्रखंड के गोदाम प्रबंधक, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, जिप सदस्य नजनी नाज, मो नवाब, अरविंद शाह, जटाशंकर सिंह, फेयर प्राइस डीलर शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version