18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पति की दीर्घायु होने की कामना को लेकर सुहागिनों ने रखा ती व्रत

सुहागिन महिलाओं ने शुक्रवार को तीज व्रत के लिए निर्जला उपवास किया. महिलाओं ने नये वस्त्र धारण कर सोलह शृंगार किया.

सुहागिन महिलाओं ने शुक्रवार को तीज व्रत के लिए निर्जला उपवास किया. महिलाओं ने नये वस्त्र धारण कर सोलह शृंगार किया. डलिया को पांच प्रकार के फल, पकवान और सुहाग के सामान से सजाया. महिलाओं की टोली ने रात्रि जागरण कर भजन गाये और पूजन किया.

बाजार में पूजन सामग्री की खरीदारी को लेकर उमड़ी भीड़

बाजार में भी गणेश चतुर्थी, चौर चंद व्रत और तीज व्रत को लेकर शुक्रवार को भी फल व पूजन सामग्री की खरीदारी के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी.

शिव मंदिरों में उमड़ी सुहागिनों की भीड़

सुबह-सुबह शिव मंदिरों बूढ़ानाथ, आदमपुर स्थित शिव शक्ति मंदिर, कुपेश्वर नाथ, भूतनाथ, मनसकामनानाथ मंदिर में महिला श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. सुहागिनों ने पूजन के दौरान भगवान शिव व पार्वती से अपने पति के लंबी उम्र की कामना की. व्रत को लेकर महिलाओं में काफी उत्साह था. सबसे अधिक उत्साह उन महिलाओं में था जिनका पहला तीज था. व्रतियों ने हरितालिका व्रत की कथा सुनी. आदमपुर सीसी मुखर्जी लेन की पूजा कुमारी ने बताया उसकी इसी वर्ष शादी हुई. इसलिए शादी के बाद पहला तीज है. अलीगंज की मनमोहिनी देवी ने बताया कि पूरी श्रद्धा से बिना जल व अन्न ग्रहण किये उपवास कर रही हूं. शनिवार को सुबह पारण कर ही अपना उपवास तोड़ूंगी.

बाढ़पीड़ितों की शरणस्थली में मना तीज

टिल्हा कोठी हो, हवाई अड्डा हो या टीएनबी कॉलेजिएट मैदान सभी जगह पर बाढ़पीड़ितों के बीच तीज का आयोजन किया गया. आशा देवी, वीणा देवी, रेखा देवी, सुनैना देवी ने तीज का व्रत किया. उन्होंने बताया कि सुबह से ही पति की लंबी उम्र की कामना के लिए पांच प्रकार के फल, सुहाग के सामान आदि से डलिया को सजाया गया. सुहाग गीत गाकर रात्रि जागरण किया. इसी प्रकार अन्य बाढ़ शिविर में भी सुहागिनों ने तीज का व्रत किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें