Bhagalpur news पत्नी के रहते कर ली दूसरी शादी, केस दर्ज कर पुलिस कर रही छानबीन

सुलतानगंज थाना क्षेत्र के एक गांव से एक पति ने पहली पत्नी के रहते दूसरी शादी कर ली. पहली पत्नी को घटना का पता चलते ही अपने बच्चा को लेकर ससुराल पहुंच गयी

By Prabhat Khabar News Desk | February 5, 2025 6:39 AM

सुलतानगंज थाना क्षेत्र के एक गांव से एक पति ने पहली पत्नी के रहते दूसरी शादी कर ली. पहली पत्नी को घटना का पता चलते ही अपने बच्चा को लेकर ससुराल पहुंच गयी. घर में रहने की ज़िद पर अड़ गयी. घटना की जानकारी 112 पुलिस टीम को मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पीड़िता ने पुलिस को आवेदन देकर पति व ससुरालवालों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. पहली पत्नी ने दहेज के लिए बच्चा सहित उसे छोड़ कर दूसरी शादी रचाने का आरोप लगाया है. आवेदन में बताया है कि दिलगौरी बिंद टोला के एक युवक से हिंदू रीति रिवाज से शादी हुई थी. जिसमें दो पुत्री व एक पुत्र है. ससुरालवालों ने मारपीट कर मायके भेज दिया. इधर, पति ने दूसरी शादी रचा ली. पुलिस ने दूसरी पत्नी को हिरासत में लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं थाने में दूसरी पत्नी ने बताया कि चार साल पूर्व लखीसराय के मंदिर में शादी की थी. पुलिस ने बताया कि मामले की गंभीरता से छानबीन की जा रही है.

बंद घर का ताला तोड़ कर हजारों की चोरी, केस दर्ज

सुलतानगंज थाना क्षेत्र के जहांगीरा गांव में पशुपतिनाथ तिवारी ने केस दर्ज कराते हुए बताया कि कुंभ स्रान के लिए प्रयागराज गया हुआ था. 30 जनवरी को पड़ोसी से सूचना मिली कि घर का सभी ताला तोड़कर चोरी की गयी है. जिसकी सूचना स्थानीय थानाध्यक्ष को मोबाइल से दी. घटना के बाद सभी अनुष्ठान छोड़कर घर वापस आये. घर में लगे सीसीटीवी कैमरा चेक किया तो उसमें दो लड़के 30 जनवरी की रात 12:00 बजे घर के बगल गेट पर लगे ताला तोड़ कर प्रवेश किया. फिर बंगले का कैमरा घूमा कर ऊपर कर दिया है. थोड़ी देर बाद दूसरे बरामदा का ताला तोड़ता हुआ नजर आता है. बताया गया कि चोर ने दो बहू का जेवर, सोने की दो चेन, चांदी का दो पायल 60 भर, 50 हजार नगदी उड़ा ले गया. मामले में थानाध्यक्ष ने बताया कि आवेदन के आधार पर प्राथमिक दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version