मारवाड़ी कॉलेज में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन, दिलायी गयी शपथ

मारवाड़ी कॉलेज के सभाकक्ष में स्वीप अंतर्गत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | April 18, 2024 10:27 PM

वरीय संवाददाता, भागलपुर मारवाड़ी कॉलेज के सभाकक्ष में स्वीप अंतर्गत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर संयुक्त निदेशक जनसंपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता ने किया. इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य शिव प्रसाद यादव, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सर्व शिक्षा अभियान मो मुस्तफा जमाल, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, एमडीएम नितेश कुमार दीप प्रज्वलन कार्यक्रम में शामिल रहे. संयुक्त निदेशक जनसंपर्क ने कहा कि 26 अप्रैल 2024 को भागलपुर में मतदान तिथि निर्धारित है. सभी युवा मतदाताओं को वोट करना ही है, साथ ही अपने माता-पिता एवं परिवार के अन्य मतदाता सदस्यों के साथ-साथ अपने पड़ोसियों को भी प्रेरित कर मतदान करवाना है. सभी मतदाताओं को मतदाता पर्ची का वितरण किया जा रहा है, जिस पर अंकित है कि उन्हें किस बूथ पर जाना है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा सभी मतदान केंद्र पर बुनियादी सुविधाओं की व्यवस्था की गई है. कोई मतदाता न छूटे, इसके लिए भागलपुर के 222 अनुपस्थित होने वाले 85 वर्ष के ऊपर के और 153 दिव्यांग मतदाताओं के घर पर मतदान दल भेज कर मतदान कराया जा रहा है. उनके मत को बंद लिफाफे में शील्ड करके रखा जा रहा है, जिसे मतगणना के दिन खोला जाएगा. दिव्यांगजन मतदाताओं के लिए भी व्हीलचेयर और 18 वर्ष से कम उम्र के सहायक की व्यवस्था उनके मतदान केंद्रों पर की गई है. इसके अतिरिक्त त्वरित गति से मतदान हो सके इसके लिए तीन-तीन कतार की व्यवस्था की गई है. मतदान केंद्र पर किसी प्रकार की असुविधा न हो सके इसका पूरा ख्याल रखा गया है. पुलिस बल एवं सीआरपीएफ की नियुक्ति की जा रही है. चुनाव बिल्कुल भयमुक्त वातावरण में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराया जाएगा. इसके लिए पूरी तैयारी की गई है. जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा नैतिक मतदान करने के लिए सभी को शपथ दिलाई गयी.

Next Article

Exit mobile version