Bhagalpur News : मारवाड़ी युवा मंच उदय शाखा ने कराया चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन
मारवाड़ी युवा मंच भागलपुर उदय शाखा की ओर से बुधवार को प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन हुआ.
मारवाड़ी युवा मंच भागलपुर उदय शाखा की ओर से बुधवार को प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. इस दौरान बच्चों ने नृत्य भी प्रस्तुत किया. केक काटकर मातृ दिवस मनाया गया. कार्यक्रम का संचालन संरक्षक शैलेश चंद्र मिश्र एवं अध्यक्ष अर्पित जालान ने किया. इस मौके पर सचिव राजीव गर्ग, संरक्षक शैलेश चंद्र मिश्र, कोषाध्यक्ष मयंक टिबडेवाल, कार्यक्रम संयोजक प्रदीप शिवानीवाला सरिता मेम, गंगा मेम, राहुल कुमार आदि का योगदान रहा. प्रतियोगिता में चयनित बच्चों को मेडल व सर्टिफिकेट प्रदान किया गया. इसमे प्रथम पुरस्कार जाह्नवी कुमारी, द्वितीय पुरस्कार सौम्या सुधा, तृतीय पुरस्कार आदित्य गोयनका, चतुर्थ पुरस्कार आर्य चिरानिया को प्रदान किया गया. साथ ही सभी बच्चों के लिए फ्रूट, जूस एवं ठंडा पानी की व्यवस्था की गयी.
कुप्पाघाट में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
महर्षि मेंहीं परमहंस जी महाराज की 140वीं जयंती पर बुधवार को महर्षि मेंहीं आश्रम कुप्पाघाट में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में डॉ गोविंद कुमार मंडल, डॉ आरोही अभिनव जायसवाल, डॉ अभिषेक, डॉ जितेंद्र और डॉ प्रवीण ने कई लोगों के स्वास्थ्य की जांच की. लोगों का बीपी व शुगर टेस्ट किया गया. कई लोगों को पहली बार पता चला कि उनका बीपी व शुगर लेवर अधिक है. मौके पर पारा मेडिकल स्टाफ व आश्रम के कर्मी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है