मारवाड़ी युवा मंच भागलपुर-उदय शाखा की ओर से रविवार को शहर के तीन स्थानों पर तीन प्याऊ का शुभारंभ किया गया. पटल बाबू रोड के रिलायंस ट्रेंड के समीप, स्टेशन चौक एवं अजंता सिनेमा के समीप प्याऊ लगाया गया. संरक्षक शैलेशचंद्र मिश्र एवं अध्यक्ष अर्पित जालान ने कार्यक्रम का संचालन किया. उन्होंने कहा कि भीषण गर्मी को देखते हुए मंच द्वारा प्याऊ लगाया गया है. पीड़ित मानवता की सेवा ही असली धर्म है. इस मौके पर सचिव राजीव गर्ग, कोषाध्यक्ष मयंक टिंबरेवाल, प्रदीप शिवानीवाला, पंकज कनोडिया, धूप महेशका, अतिशय जैन, आयुष केडिया आदि उपस्थित थे.
जीण भवानी सेवा समिति ने बांटा सत्तू का शरबत
जीण भवानी सेवा समिति की ओर से लगातार दूसरे सप्ताह रविवार को राहगीरों के बीच सत्तू शरबत बांटा गया. रिक्शा, ठेला, ई-रिक्शा चालकों, महिलाओं के बीच सेवा अभियान चलाया गया. अभियान में अध्यक्ष पवन डोकानिया, महेंद्र शर्मा, लड्डू गोपाल डोकानिया, अरुण वर्मा, विजय शर्मा, अरुण डोकानिया, मधु डोकानियां, शिखा डोकानियां, प्रीति डोकानियां, निशा शर्मा, पिंकी बागोरिया, मनोज शर्मा आदि का योगदान रहा.महर्षि मेंहीं जयंती पर संतनगर में होगा सत्संग
बरारी संतनगर स्थित संत छोटेलाल बाबा के आश्रम में महर्षि मेंहीं जयंती पर 22 मई को सत्संग का आयोजन होगा. सत्संगी सुबोध मंडल ने बताया कि प्रधान सेवक ब्रजेश दास के संचालन में कार्यक्रम की तैयारी शुरू हो गयी है. आयोजन को लेकर हुई बैठक में महेंद्र मंडल, नंदकिशोर सिंह, सुबोध मंडल, चंदन कुमार, राजेश कुमार, सौरभ कुमार, सुमन कुमार, राहुल कुमार, आदित्य कुमार आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है