14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

करंट की चपेट में आने से राजमिस्त्री की मौत

बिजली के चपेट में आने से गोड़ियासी गांव के राजमिस्त्री अशोक कुमार मंडल (40) की मौत हो गयी

शाहकुंड पैरडोमिनियामाल पंचायत के गोडि़यासी गांव में राजमिस्त्री का काम करने के क्रम में बिजली के चपेट में आने से गोड़ियासी गांव के राजमिस्त्री अशोक कुमार मंडल (40) की मौत हो गयी. दूसरा युवक उमेश कुमार मंडल आंशिक रूप से घायल हो गया. सूचना पर परिजन शाहकुंड सीएचसी ले गये जहां डाॅक्टरों ने अशोक मंडल को मृत घोषित कर दिया. आंशिक रूप से घायल उमेश मंडल का इलाज सीएचसी में हुआ. शाहकुंड पुलिस ने मृतक की पत्नी शोभा देवी के आवेदन पर केस दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. शोभा देवी ने आवेदन में कहा कि पति अशोक मंडल गांव के राजेंद्र पासवान के घर में राजमिस्त्री का काम करने के क्रम में करंट की चपेट में आ गये, जिससे उनकी मौत हो गयी. ग्रामीणों के अनुसार राजमिस्त्री का काम करने के क्रम में लोहे का रड बिजली के तार में स्पर्श कर गया, जिससे रड में करंट आ गया. युवक की मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था. मृतक को एक पुत्र और तीन पुत्र है.

गंगा में डूबी बच्ची का शव मिला, पोस्टमार्टम में भेजापीरपैंती एकचारी थानाक्षेत्र एकचारी घाट पर रविवार को गंगा दशहरा पर अपनी मां के साथ गंगा स्नान करने के क्रम में डूबी बुधुचक के सुबोध मंडल की पुत्री नैसु कुमारी (6) का शव सोमवार को मिल गया. रविवार को काफी खोजने पर भी उसका शव नही मिलने पर सोमवार को परिजनों ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से घाट से कुछ दूरी पर शव मिल गया. मृतका की मां निर्मला देवी के आवेदन पर यूडी केश दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेज दिया गया है.

शराब बरामद, एक गिरफ्तार

एनएच-80 स्थित घोघा बाजार के समीप संचालित संजय लाइन होटल से 375 एमएल की पांच बोतल विदेशी शराब के साथ सबौर थाना क्षेत्र के पन्नूचक के गोरेलाल मंडल के पुत्र उत्तम कुमार मंडल को घोघा पुलिस ने गिरफ्तार किया. जानकारी के अनुसार ट्रक चालकों को शराब की आपूर्ति की जाती है. शराब विक्रय का खेल रात भर चलता रहता है. गिरफ्तार आरोपित लाइन होटल संचालक की मिलीभगत से शराब बेचने का धंधा करता था. शराब विक्रय के धंधे में होटल संचालक की अहम भूमिका है. ट्रक चालकों से होटल संचालक भोजन खिलाने के दौरान शराब आर्डर लेता है, जिसे आरोपित आपूर्ति करता है. गिरफ्तार आरोपित होटल के ईर्द-गिर्द ही रहता है. घोघा थाना प्रभारी अजीत कुमार बताया कि गिरफ्तार आरोपित को न्यायिक हिरासत में दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें