= हैक करने के बाद अब साइबर अपराधी चैनल को रि-स्टोर करने के नाम पर कर रहे पैसे की मांग कजरैली थाना क्षेत्र के सिमरिया गांव का रहनेवाला राजमिस्त्री कृष्ण कुमार साह अपने यू-ट्यूब चैनल पर बनाये ब्लॉग को हैक किये जाने की शिकायत लेकर सोमवार को साइबर थाना पहुंचा. उसने इस संबंध में थाना में एक आवेदन जमा किया है. मामले में साइबर पुलिस ने राज मिस्त्री के लिखित आवेदन के आधार पर जांच और कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. थाना पहुंचे राज मिस्त्री कृष्ण कुमार साह ने बताया कि वह पिछले कई सालों से छोटे-बड़े कंस्ट्रक्शन साइटों पर काम करता था. उसके कुछ दोस्तों ने इस काम के अलावा अपने काम को लेकर अलग तरीके से भी पैसे कमाने की बात कही. दोस्तों ने मिल कर यू-ट्यूब पर उसका एक चैनल बना दिया. इस पर अपने काम से संबंधित नुस्खों और कई तकनीक की जानकारी अपने सब्सक्राइबर को देता था. उसके चैनल और वीडियो को ठीक ठाक लोग लाइक भी करने लगे थे. इसी बीच वह कुछ दिन पहले अपने एक रिश्तेदार का इलाज कराने के लिए अस्पताल गया था. वहां उसे एक अंजान नंबर से कॉल आया. इलाज कराने में व्यस्त और परेशान होने की वजह से वह कॉल करने वाले व्यक्ति का खुद से सत्यापन नहीं कर सका. कॉल करने वाले व्यक्ति ने खुद को यू-ट्यूब कंपनी का अधिकारी बताया. उसने बताया कि उसका चैनल मॉनिटाइज होने वाला है और इसके लिए उसे कुछ जानकारी चाहिए. मांगी गयी जानकारी जैसे कि ई-मेल आइडी आदि बताने के बाद उक्त व्यक्ति ने फोन रख दिया. इसके कुछ बाद से ही उसका चैनल हैक हो गया और उस पर पैसों की मांग करने लगा. इस बाबत जब उसने यू-ट्यूब के ही माध्यम से साइबर अपराधियों से संपर्क किया तो उन्होंने चैनल को री-स्टोर करने के नाम पर पैसों की मांग शुरू कर दी. उसके चैनल पर डाले जाने वाले भ्रामक पोस्ट को लेकर अब कई लोग उसे कॉल कर रहे हैं. इस बात से वह काफी परेशान था. इसके बाद मामले की शिकायत लेकर वह साइबर थाना पहुंचा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है