15.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार जिलों के 45 बटुकों का हुआ सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार

अखिल भारतीय कान्यकुब्ज ब्राह्मण विकास मंच की ओर से बूढ़ानाथ मंदिर में शुक्रवार को सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार का 24वां आयोजन किया गया

अखिल भारतीय कान्यकुब्ज ब्राह्मण विकास मंच की ओर से बूढ़ानाथ मंदिर में शुक्रवार को सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार का 24वां आयोजन किया गया. इसमें भागलपुर, खगड़िया, बांका, गोड्डा, नवगछिया पुलिस जिला के विभिन्न गांवों के 45 बटुकों का यज्ञोपवीत संस्कार कराया गया.

संस्थापक सदस्य राहुल तिवारी ने कार्यक्रम का संयोजन किया, तो अध्यक्ष डॉ पीएन पांडे ने अध्यक्षता की. कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य पंडित अमित पांडे ने वैदिक मंत्रोच्चार कर पारंपरिक रीति रिवाज के साथ हुई. मुख्य आचार्य संस्था के उपाध्यक्ष रासबिहारी दुबे एवं उनकी पत्नी आशा देवी थीं. मशहूर नेत्र चिकित्सक डॉ विकास पांडे एवं संतोष दुबे का विशेष योगदान रहा.

कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र मिश्रा ने बताया कि उच्च माध्यमिक परीक्षा की वजह से इस बार कई बटुकों का पंजीयन रद्द भी करना पड़ा. उपनयन के मौके पर उपाध्यक्ष रणजीत तिवारी, पंकज पांडे, चंद्रशेखर पांडे, संतोष तिवारी, रासबिहारी दुबे, महामंत्री बुलबुल चौधरी, जिला मंत्री प्रणत भारती, राजीव तिवारी, संतोष पांडे, रोहित पांडे, रणधीर चौधरी, संस्थापक सदस्य अवध बिहारी पाठक, मुकेश मिश्रा, कार्य समिति सदस्य, संतोष तिवारी, मिथिलेश तिवारी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें